Begusarai- BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

308

ग्राम कैथमा जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है वहां रविवार को सुबह के समय धीरज भारद्वाज (जिला महामंत्री, भाजयुमो) की हत्या कर दी गयी | ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि धीरज और अनिल यादव (धीरज का साथी) दोनों के ऊपर गोली चलायी गयी जिसमे अनिल घायल हो गया | एक और घटना में कैथमा निवासी बिट्टू यादव को भी कुछ बदमाशों ने ग्राम सिहमा में गोली मारी | दोनों बुरी तरह से घायल हैं एवं उनको प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है |

धीरज भारद्वाज (भाजयुमो नेता) की मृत्य के उपरांत पूरे क्षेत्र में डर फ़ैल गया है एवं परिजन भी काफी स्तब्ध हैं | वहां के निवासियों के अनुसार जब धीरज घर की ओर जा रहा था तभी चार लोग 2 मोटरसाइकिल पर आये और फायरिंग कर दी |

धीरज के ऊपर 6 गोलियां दागी गयी जिसके चलते वह तत्काल मृत्यु को प्राप्त हो गया | पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करवाने की लिए उसे सदर हॉस्पिटल पहुंचा दिया है | जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई उसके बाद काफी सारे कार्यकर्ता भी हॉस्पिटल में जमा हो गए |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते