ग्राम कैथमा जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है वहां रविवार को सुबह के समय धीरज भारद्वाज (जिला महामंत्री, भाजयुमो) की हत्या कर दी गयी | ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि धीरज और अनिल यादव (धीरज का साथी) दोनों के ऊपर गोली चलायी गयी जिसमे अनिल घायल हो गया | एक और घटना में कैथमा निवासी बिट्टू यादव को भी कुछ बदमाशों ने ग्राम सिहमा में गोली मारी | दोनों बुरी तरह से घायल हैं एवं उनको प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है |
धीरज भारद्वाज (भाजयुमो नेता) की मृत्य के उपरांत पूरे क्षेत्र में डर फ़ैल गया है एवं परिजन भी काफी स्तब्ध हैं | वहां के निवासियों के अनुसार जब धीरज घर की ओर जा रहा था तभी चार लोग 2 मोटरसाइकिल पर आये और फायरिंग कर दी |
धीरज के ऊपर 6 गोलियां दागी गयी जिसके चलते वह तत्काल मृत्यु को प्राप्त हो गया | पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करवाने की लिए उसे सदर हॉस्पिटल पहुंचा दिया है | जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई उसके बाद काफी सारे कार्यकर्ता भी हॉस्पिटल में जमा हो गए |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |