प्रियंका गाँधी के ‘राम सबके है ‘ पर बोले CM योगी जी – यह सद्बुद्धि पहले कहा गई थी?

176

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किया राम मंदिर की जन्म भूमि का भूमि पूजन। 

इस कार्यक्रम के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि – 

“यह मेरे लिए काफी भावुक और गौरव पूर्ण पल था। बतौर CM मैंने यूपी कि सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी संभाली है और इस कार्य को मैंने पिछले तीन सालो से बढे ही नज़दीक से महसूस किया है।”

कोंग्रस कि प्रियंका गाँधी वाड्रा के राम सबके है के बयान पर CM योगी जी ने कहा कि – 

राम सबके है – यह तो हम बहुत पहले से कह रहे है। किन्तु यह सद्बुद्धि आपको उस वक़्त आनी चाहिए थी जब यहाँ पर कुल लोगो के पूर्वजों ने रामलला कि मूर्तियों को हटाने की कोशिश की थी। आखिर वह लोग थे कौन – जो लोग अयोध्या में राम मंदिर नहीं चाहते थे?

यदि राम सबके है – तो फिर इतना बढ़ा यह मामला हुआ कैसे?

यदि आज सभी लोग यह कह रहे है कि राम सबके है हम खुश है – और पूरा भारत खुशिया मन रहा है। तो फिर आखिर वे लोग थे कौन जो पहले इतना लड़ रहे थे और राम मंदिर बनाने के खिलाफ थे? किन्तु फिर भी आज बहुत सारे लोगो कि दुआ, परिश्रम का फल आया है। 

भारत में 2020 की दूसरी दिवाली मना रहे है लोग। 

जी हां इससे पहले प्रधान मंत्री ने सबको जनता कर्फ्यू करके शाम को दिया जलाने को कहा था जिसमे सह परिवार पूरा भारत दिया और मोमबत्ती ले के निकले थे। तब दिवाली जैसा माहौल बन चूका था और आज राम मंदिर की भूमिपूजन के दिन पूरा भारत अपने घरो को दिए से सजा रहे है और दिवाली मना रहे है।

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते