Chinese App TikTok की बलि चढ़ी मासूम स्टार सिया कक्कड़, केस में पुलिस को मिले एहम सुराग

450

टिक टॉक जो एक मशहूर चीनी एप है यह काफी विवादित बनता जा रहा है | हाल ही में इसकी एक स्टार सिया कक्कड़ द्वारा आत्हत्या कर ली गयी | सिया महज़ 17 वर्ष की थी और बुधवार की रात को यह सूचना पुलिस को प्राप्त हुई | हालाँकि अभी ख़ुदकुशी के कारण का खुलासा होना बाकि है | सिया काफी मशहूर थी क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनको एक लाख से अधिक फॉलो करते थे और वहीँ टिक टॉक पर ग्यारह लाख से अधिक |

मिल रहीं थी धमकियाँ-

सिया के परिवार से यह पता चला कि कुछ समय पहले से उसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर धमकियाँ दी जा रही थीं | अमित शर्मा (जिला पुलिस उपायुक्त) के द्वारा बताया गया कि अभी सिया की लाश को पोस्टमार्टम के उपरांत परिवार के हवाले कर दिया है और पूरी पड़ताल की जा रही है | पुलिस ने यह जानकारी दी कि सिया गीता कॉलोनी के ब्लॉक 13 में परिवार के साथ निवासरत थी और परिवार में पिता इन्दर कक्कड़, भाई-बहन एवं माँ हैं |

सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सालों से एक्टिव-

वह डांस सीखती थी और बीते कई वर्षों से वह डांसिंग के विडियो भी बनाती आ रही है | टिक टॉक के साथ साथ वह यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सालों से एक्टिव थी | परंतु टिक टॉक के माध्यम से उसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी और लोग उसे विडियो बनाने के लिए रिक्वेस्ट तक भेजते थे | अर्जुन सरीन सिया का मैनेजर है और इनके द्वारा सारा काम देखा जाता था |

अस्पताल द्वारा मिली खबर-

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 9:30 PM के आसपास एक अस्पताल द्वारा सिया कक्कड़ द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई | पुलिस जब अस्पताल पहुंची तब उसके परिजनों ने बताया कि सिया ने पंखे पर फांसी का फंदा बाँध के आत्महत्या कर ली | पुलिस ने सिया के शव को कब्ज़े में लिया और फिर क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू की | प्रारंभिक जांच में तो इसे आत्महत्या ही करार दिया गया परंतु अब उसका लैपटॉप, मोबाइल और कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं जिनसे कई राज़ सामने आ सकते हैं |

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते