जिस दिन से सीमा पर भारत और चीन के मध्य हिंसक झड़प हुई है ठीक उसी दिन से चीन में बने हुए उत्पादों का भारत में बहिष्कार किया जाने लगा है | यह आग्रह भारतीय सेना के जवानों द्वारा भी किया जा रहा है और गृह मंत्रालय ने भी चीन के एप्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे | काफी सारे वीडियो वायरल हुए जहाँ पर लोगों द्वारा चीन में निर्मित टीवी को तोड़ा गया | परंतु यह इतना सरल कार्य है नहीं जितना यह प्रतीत होता है क्योंकि चीन के प्रोडक्ट्स की भारतीय मार्केट में बहार सी आ गयी थी जिसके चलते यहाँ के उत्पादों को पहचानना मुश्किल है |
परंतु अब आपका फोन इसमें आपकी मदद करेगा जानिए कैसे ?
लेनी होगी एप की सहायता-
ज़ाहिर सी बात है अगर आपका फोन चीनी उत्पाद की पहचान करने में मदद करेगा तो उसके लिए एक एप इनस्टॉल ज़रूर करना पड़ेगा | यह पूर्णतः भारतीय एप है और इस एप से आप अपने मोबाइल के कैमरे से पता कर सकेंगे कि उत्पाद देसी है या चीनी |
मेड इन इंडिया-
जी हाँ, “Made In India” यही इस एप का नाम है और यह आसानी से गूगल के प्ले स्टोर पर आपको मिल जायेगा | 12 जून को ही इस एप को लोगों के लिए उतारा गया है और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है The 91 Apps | यह कंपनी गुरुग्राम की है और पब्लिश होते ही इस एप ने 4.6 की रेटिंग हासिल कर ली है |
बारकोड से होगी पहचान-
बारकोड की सहायता से यह एप बता देगा कि उत्पाद किस कंपनी द्वारा बनाया गया है एवं वह किस देश की है | जब इस एप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लिया जाए तब कैमरे को एक्सेस देना अनिवार्य है नहीं तो यह स्कैन नहीं कर पायेगा | इसके उपरांत आपको बस उत्पाद के बॉक्स पर मौजूद बारकोड स्कैन करना है और अगर यह नहीं कर सकते तो बारकोड के नीचे दिए अंक टाइप कर दीजिये और नतीजे आपके सामने आ जायेंगे |