Jabalpur में 3 माह की बच्ची को मृत्यु उपरांत पाया गया Corona Positive

156

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस तेज़ी से सामने आ रहे हैं | इंदौर, भोपाल और उजैन के साथ साथ जबलपुर को भी रेड जोन में रखा गया है | बुधवार को देर रात कोरोना पॉजिटिव 6 लोगों की रिपोर्ट्स आई जिसमे एक तीन माह की बच्ची भी शामिल थी |

परंतु यह बच्ची शांत हो चुकी थी और उसके बाद पता चला कि यह भी कोरोना पॉजिटिव थी | बाकि पीड़ित पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं ऐसा सूत्रों से पता चला है |

बच्ची हनुमानताल क्षेत्र से थी जो जबलपुर में कोरोना के होट्स्पोट्स में से एक है | बच्ची को लगातार बुखार आ रहा था एवं यह बुखार इतना अधिक था कि वह मासूम झटके लेने लगी थी | इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया |

मेडिकल के सूत्रों ने बताया कि शमीम जो हनुमानताल क्षेत्र में निवासरत हैं, उनकी बेटी को गंभीर अवस्था में यहाँ पहुँचाया गया था | डॉक्टर्स ने देरी ना करते हुए बच्ची को पीडियाट्रिक विभाग के आइसोलेशन कक्ष में एडमिट कर लिया | परंतु डॉक्टर्स के कोशिश करने के बाद भी वह अपनी जिंदगी की जंग हार गयी | देर रात जब रिपोर्ट्स आई तब पता चला कि वह कोरोना से पीड़ित थी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते