J&K के सोपोर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान मृत स्थानीय के मासूम नाती को बचाया CRPF ने

247

सोपोर (जम्मू कश्मीर) यहाँ पर बुधवार के दिन सुबह के वक़्त CRPF के अमले पर आतंकी हमला किया गया और यह सारे आतंवादी एक मस्जिद में छुपकर बैठे थे | यह घटना काफी संघर्षपूर्ण बन गयी क्योंकि इसमें एक जवान शहीद हो गया और एक स्थानीय निवासी जिसकी आयु करीब 65 वर्ष थी उसकी भी मृत्यु हो गयी है | मृतक का नाम बशीर अहमद खान है और जैसे ही उन्हें आतंकवादियों द्वारा चलायी गोली लगी वैसे ही वह सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े | उस वक़्त उनके साथ उनका नाती भी था जिसकी आयु महज़ 3 वर्ष है |

वह सड़क पर गिरने के बाद तड़पने लगे और कुछ समय उपरांत उन्होंने दम तोड़ दिया | उनका नाती उनकी लाश के ऊपर बैठ गया और सिसकियाँ लेते हुए रोने लगा | यह दृश्य देखकर जवानों का मन भी भर गया क्योंकि वह मासूम अपने माँ के पास जाने की जिद्द कर रहा था | इसके उपरांत जवानों ने उसे घटनास्थल से दूर किया और उसकी माँ के पास पहुँचाया |

खून से भीगे बिस्कुट थे मासूम के हाथ में-

बशीर जो मूलरूप से ठेकेदारी का कम करते थे वह नाती को लेकर अपनी किसी साईट पर जा रहे थे क्योंकि उन्हें अपने काम की जांच करनी थी | परंतु वह उस जगह पहुँच गए जहाँ सुरक्षा बल की आतंकी संगठन से मुठभेड़ चल रही थी | आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे और उनकी एक गोली बशीर को लग गयी और वह वही गिर गए | उनका नाती उनके सीने पर बैठ रोने लगा तो जवानों ने उसे वहां से ले जाने की कवायद शुरू की |

मासूम के हाथ में उसी के नाना के खून में भीगे बिस्कुट थे और वह निरंतर रो रहा था | जवानों ने उसे बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया जिससे वह सुरक्षित रहे और उसे टॉफी भी दी परंतु वह शांत तब ही हुआ जब उसे उसकी माँ के पास पहुँचाया गया |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते