केरल के कारीपुर एयरपोर्ट पर Air India एक्सप्रेस का बोइंग 737 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों सहित 19 यात्रियों की मौत

90

केरल के कोझिकोड में स्थित कारीपुर एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे नंबर 10 पर शुक्रवार शाम 7 बजकर 41 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते हुए हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 19 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें दो पायलट भी शामिल हैं | हादसे के बाद विमान तीन टुकड़ों में बंट गया था, गनीमत रही कि विमान में आग नहीं लगी और अधिकांश यात्रियों की जान बचा ली गई।

बारिश और कम रौशनी बनी हादसे का कारण-

बताया जाता है कि, लैंडिंग के दौरान बारिश हो रही थी और रनवे पर पानी भरा था,  बारिश के चलते रोशनी भी कम थी, जो हादसे की वजह बनी | खाई में गिरने से  एयर इंडिया का विमान तीन हिस्सों में टूट गया, जिसमें आगे वाले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ | मौके पर  डीपीसीए के अधिकारी हादसे के सही कारणों की जांच करने में जुट गए हैं |

विमान में कुल 191 यात्री थे सवार-

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान, वंदे भारत अभियान के तहत खाड़ी में फंसे भारतीय नागरिकों सहित कुल 191 लोगों को  दुबई से कालीकट वापस ला रहा था। भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के समय विमान फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है और 126 घायल हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच एयर एक्सिडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपी गई है

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

Air India Express हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को सूचना मुहैया कराने के लिए भारत, दुबई और शरजाह में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भारतीय दूतावास ने दुबई में +917156 543903, +9171543090572, +9171543090571, +9171543090575 जारी किया है। शरजाह के लिए हेल्पलाइन नंबर है +97165970303 इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और +91 11 23018158 जारी किए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे।

भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे दीपक वी. साठे-

केरल के विमान हादसे में मारे गए दो पायलटों में से एक कैप्टन दीपक साठे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र थे। उन्हें राष्ट्रपति पदक भी प्रदान किया गया था। एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) भूषण गोखले ने बताया कि कैप्टन दीपक वी. साठे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 58वें पाठ्यक्रम से थे। उन्होंने जून, 1981 में सोर्ड ऑफ ऑनर के साथ वायुसेना अकादमी को पास किया था। वह भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट (विंग कमांडर) के साथ बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ी भी थे। वायुसेना की नौकरी के बाद दीपक ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विंसेज जॉइन कर ली थी। दीपक देश के उन चुनिंदा पायलटों में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था।  दीपक साठे के पिता सेना में ब्रिगेडियर थे। उन्होंने अपना दूसरा बेटा खोया है, उनके पहले पुत्र कारगिल युद्ध में शहीद हो चुके हैं।

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते