Ramzaan पर पाबंदी से बौखलाया Tanveer Khan कहा Yogi को गोली मारो

240

कोरोना वायरस दुनिया पर कहर बनके टूटा है और इससे बचाव के लिए देश विदेश में लॉकडाउन किया गया है | इस दौरान मुस्लिम्स का रमजान माह भी आ चुका है | ज़्यादातर राज्यों में नमाज़ को घर में पढने का आग्रह किया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे | अज़ान और रमजान पर लगी पाबंदियों से एक तनवीर खान नामक व्यक्ति बौखला गया और सोशल प्लेटफार्म पर योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उ.प्र.) को गोली मार देने की बात कह दी |

फेसबुक पर तनवीर ने कहा ‘दिलदारनगर और कामसर में अज़ान और नमाज़ नहीं हो पा रही है और इसके लिए CM को गोली मार देनी चाहिए’ | जैसे ही यह पोस्ट अधिक लोगों तक पहुँचने लगी वैसे ही उसने FB अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया | परंतु इसके स्क्रीनशॉट को कुछ लोगों ने ट्विटर पर अपलोड कर पुलिस से जांच की मांग की है | राहुल श्रीवास्तव (ASP) ने बताया कि हमे ऐसी खबर मिली है कि तनवीर खान नाम के व्यक्ति ने ऐसी पोस्ट लिखी है और इसके खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा |

उ.प्र. में 578 से अधिक मामले ऐसे हैं जहाँ सोशल मीडिया साइट्स पर उत्पात मचाया गया और इन सब के खिलाफ रिपोर्ट्स दर्ज हैं | सारे मामले कोरोना से जुड़े हैं और इन सब में घृणा फैलाने का काम किया गया है | रमजान के दौरान मुसलमानों को हिदायत दी गयी है कि वे अपने घरों में नमाज़ पढ़े और इस बात से कई लोग रुष्ट होकर सरकार के विरुद्ध खड़े हो गए हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleIrfan Khan का निधन बहुत ही खतरनाक बीमारी की वजह से हुआ है – जानिए सब कुछ!
Next articleमंदिरों का पैसा इस्तेमाल कर Muslims को खुश कर रही Tamilnadu सरकार