जींद के 6 मुस्लिम Family ने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है। Narwana के दनौदा कलां गांव में रहने वाले 6 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है।
Muslim परिवार के एक बुजुर्ग का देहांत हो गया था। मुस्लिम धर्म के अनुसार शव को दफनाया जाता है। मगर उन्होंने शव को दफनाने की बजाय उसका अंतिम संस्कार किया व अपने पूर्वजों के हिंदू धर्म में वापसी कि घोषणा कर दी।
यह सभी परिवार Islam धर्म होने के बावजूद भी वो अपना नामकरण हिंदी में करते थे,उन्होंने पूरी Hindu परम्परा के साथ जनेऊ धारण करके हिंदू धर्म को अपनाया है।
हरियाणा से समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि यहाँ लखन माजरा गाँव में कुछ मुसलमानों के घर है परंतु जमातियों से वास्ता रखने के बजाय ये मुसलमान उनके व्यवहार से परेशान थे | यह गाँव मूल रूप से जाटों का है पर मुसलमानों से बात करने के बाद उन्हें भी आश्चर्य हुआ | उन्होंने बताया कि करते कुछ लोग हैं और बदनाम पूरी कौम को होना पड़ता है |
मुसलमानों से बातचीत को आगे बढ़ाते हुए जाटों ने कहा आप लोग पहले हिन्दू थे उसके बाद ही आपने इस्लाम कुबूल किया है और उस लिहाज से आप हमारे भाई कहलायेंगे | मुसलामानों का कहना था कि बात सच है पर हिन्दू हमें भाई के तौर पर नहीं अपनाते | जाटों ने भी तर्क देते हुए कहा कि आप सभी को हम भाई समझते हैं पर आपके मौलवियों ने एक दीवार खड़ी कर दी है जिससे चलते आप लोग हमसे दूर हो जाते हैं |
मुसलमानों ने हिन्दू धर्म अगर हमे अपनाने को तैयार है तो हम मौलवियों से अलग हो जायेंगे परंतु इनका धर्म परिवर्तन कैसे होगा ये एक बड़ी समस्या थी और इसी के चलते जाटों से आपस में विचार विमर्श किया | दो चीज़ें ऐसी थी जिनका जवाब थोडा मुश्किल था और वो चीज़ें थीं:
- जात
- गोत्र
क्यूंकि वहां के कुछ लोगों के अनुसार एक मुसलमान पूरी तरह से कभी हिन्दू बन ही नहीं सकता | अन्य लोगों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि ये कौम विश्वासपात्र है हमेशा गंदगी ही फैलायेंगे | परंतु वहां मौजूद बुजुर्गों ने कहा कि अगर ये हिन्दू धर्म अपनाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है और अगर ये गलत रास्ते पर जाते हैं तो इनको समझा बुझाकर वापस भी लाया जा सकता है | पर किसी भी हाल में इन्हें मुसलमान कौम के जिहादी मौलवियों के पास जाने से रोकना होगा | जैसे हम अनाथ बच्चे को गोद लेकर अपना नाम और गोत्र देते हैं वैसे ही इनके साथ भी कर देंगे |
जाटों ने सहमति जताने के बाद मुसलामानों को विचार करने के लिए वक्त दिया और करीब 50 मुसलमान इस परिवर्तन के लिए तैयार हो गए | हवन और गंगाजल पिलाने की विधि को पूर्ण करने के बाद उनको जाट हिन्दू घोषित कर दिया गया | ये घटना कुछ वक्त पहले की है और सूचना यह भी है कि इस गाँव से प्रेरणा लेकर जींद में भी कुछ मुसलामानों के परिवारों ने हिन्दू धर्म अपनाया है | पूरे हरियाणा में एक लहर दौड़ रही है अपने भाइयों को वापस समाज से शामिल करने की |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |