नाबालिग से Rape के बाद लड़की पाई गयी Corona Positive- मामले से जुड़े हुए होंगे क्वारंटाइन

163

नई दिल्ली, यहाँ एक मासूम के साथ कुछ युवकों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया | पीडिता आरोपियों के घर के पड़ोस में ही रहती है | इसकी खबर पुलिस को की गई एवं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है | युवती को जब जांच के लिए मेडिकल ले जाया गया तब पता चला कि वह कोरोना से ग्रसित है |

जैसे ही इसके बारे में पता चला तो पूरी जाँच टीम सकते में आ गई | मजिस्ट्रेट के साथ साथ रीडर और जितने पुलिस कर्मी जांच पड़ताल में शामिल थे उन सब को घर में ही क्वारंटाइन करने का आदेश मिल चुका है इसके अलावा आरोपियों की जाँच उपरांत जितने भी लोग उनके संपर्क में आये हैं उन सबकी जांच होगी |

पूरा मामला-

पुलिस के अनुसार करीम नबी पटेल नगर इलाके में निवासरत है एवं वहीँ एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है | वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है | उसने बताया कि उसकी बिल्डिंग में नाबालिग लड़का रहता है जिसके बुलाने पर वह उसके घर गयी | वहां उस लड़के ने उसके साथ गलत कृत्य किया और एक अन्य आरोपी समीमुल्लाह जो बालिग़ है उसने भी आकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया | नबी ने इसके बारे में अपने माता पिता को बताया और उसके बाद पुलिस में FIR दर्ज करवाई |

इसके बाद किशोरी का मेडिकल लेडी होर्डिंग अस्पताल में हुआ जहाँ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई | किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में एवं बालिग़ को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया | बालिग़ आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में है | पर लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी जिसकी चलते सारे सरकारी महकमे में हडकंप मच गयी और जो भी लोग इस मामले से जुड़े हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते