धारीवाल में ज़मीनी विवाद पर पूर्व फौजी ने किया 2 भाइयों का Murder

161

ज़मीन को लेकर उपजे विवाद पर आज यानि मंगलवार को दोहरी हत्या का मामला सामने आया | यह घटना ग्राम आलोवाला बाऊली थाना धारीवाल के अंतर्गत हुई है और यहाँ एक पूर्व फौजी द्वारा दो भाइयों को गोली मारते हुए मौत के घाट उतरा गया | पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है |

क्यों हुआ विवाद ?

गगनदीप सिंह (28 वर्ष) एवं दिलप्रीत सिंह (24 वर्ष) मृतक हैं एवं उनके पिता का नाम अजीत सिंह है और यह कोट संतोख राय के हैं निवासी हैं | रजिंदर सिंह सोहल (SSP गुरदासपुर) एवं हरविंदर सिंह (SP) वारदात स्थल पर पहुंचे और छानबीन की | छानबीन से सूचना मिली कि जसविंदर सिंह (पूर्व फौजी) वल्द ज्ञान सिंह जो आलोवाल बाऊली में निवासरत है उसके मकान के समीप ही दोनों भाइयों द्वारा ज़मीन ली गयी थी |

जसविंदर काफी समय से ज़मीन उसको बेचने के लिए भाइयों को तंग कर रहा था और इसकी वजह से काफी झगडे भी होते थे | कुछ समय बाद ग्राम पंचायत को इससे अवगत कराया गया और पुलिस को भी सूचित किया गया पर नतीजा कुछ नहीं आया |

रिश्तेदार का बयान-

पुलिस को गगनदीप एवं दिलप्रीत के रिश्तेदार का बयान प्राप्त हुआ है | गुरप्रीत सिंह वल्द अमरीक सिंह जो मृतक भाइयों के ताया का लड़का है उसने बताया कि वह सब आलोवाल बाऊली जा रहे थे ज़मीन पर | वहां पहुँचने के बाद जैसे ही उन्होंने गाड़ियाँ खड़ी की वैसे ही जसविंदर जिसका मकान ज़मीन से सटा हुआ है दोनाली लेकर बाहर आ गया | उसके साथ उसका पुत्र सुखमनदीप, जमाई रूपिंदर, पत्नी हरजिंदर एवं बेटी अमनदीप थी और उनके अलावा भी एक अनजान व्यक्ति था |

उसने बाहर आते ही फायरिंग शुरू कर दी और दोनों भाइयों को गोली लग गयी जिससे उनकी मृत्यु तुरंत हो गयी | गुरप्रीत पर भी गोलियां चलीं जिससे वह घायल हो गया | रजिंदर सिंह सोहल (SSP) ने बयान जारी करते हुए बताया कि गुरप्रीत का स्टेटमेंट प्राप्त होने के बाद जसविंदर एवं उसके पूरे परिवार और जो भी अन्य इसमें शामिल हैं उनके ऊपर धाराएँ लगायी गयीं हैं और मामले को दर्ज कर लिया गया है | हत्या के हथियार को भी जब्त कर लिया गया है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते