ऑटो चालक का Social Distancing Formula देख प्रभावित हुए Anand Mahindra- कर दी जॉब ऑफर

723

सोशल डिस्टेंसिंग का कांसेप्ट पुराना है लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोगों को इसे सख्ती से फॉलो करना पड़ रहा है | देश और विदेश लॉकडाउन करके इसका बचाव कर रहें हैं और लोग भी इसके चलते काफी नयी चीज़ें इजाद कर रहे हैं | हाल ही में एक ऐसा आईडिया सामने आया है जिसे एक ऑटो चालक ने निकाला है और यह काफी वायरल भी हो रहा है |

आनंद महिंद्रा जो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं उन्होंने एक विडियो शेयर किया है और इसमें उन्होंने एक ऑटो चालक की सोच को सराहा है | सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस व्यक्ति ने अपने ऑटो का हुलिया ही बदल दिया | इस ऑटो चालक ने मॉडिफिकेशन करके ऑटो में कई नए पार्ट्स लगा दिए जिससे ऑटो में बैठने वालों के बीच दूरी बनी रहेगी और आनंद महिंद्रा इससे काफी प्रभावित हो गए | उसने ऑटो के चैम्बर को को चार भागों में बाँट दिया है |

इसी बीच उन्होंने ऑटो चालक को नौकरी की पेशकश की है | आनंद महिंद्रा ने राजेश (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ऑटो एंड फार्म सेक्टर महिंद्रा ग्रुप) को अपने ट्वीट में टैग किया और कहा कि इस ड्राईवर को एडवाइजर के रूप में कंपनी में नियुक्ति की जाए | उन्होंने आगे ट्वीट में कहा “ देश के लोग परिस्थति के अनुरूप ढल जाते हैं और यह क्षमता मुझे अक्सर अचंभित करती है |” विडियो में एक व्यक्ति इसे कोरोना इनोवेशन का नाम दे रहा है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते