FIR कॉपी ने किया उमर खालिद और DELHI दंगो का पर्दाफाश

120

दिल्ली में जो हिन्दुओं के विरोध में दंगे हुए थे उसमे उमर खालिद जो JNU का छात्र नेता है उसने एहम भूमिका निभाई थी इसी के चलते उसके खिलाफ FIR को दर्ज कर लिया गया है | दिल्ली की क्राइम ब्रांच में दानिश जो उमर खालिद का साथी था उसके खिलाफ भी मामला दायर हुआ है | इसको दर्ज करने वाले क्राइम ब्रांच के अरविन्द कुमार हैं | एक मुखबिर ने FIR की कॉपी भेजते हुए बताया कि यह दंगे महज़ इत्तेफ़ाक नहीं थे इन्हें पहले से तैयार किया गया था और ये एक साजिश के चलते अंजाम दिए गए |

FIR में साफ़ साफ़ शब्दों में लिखा है कि इन दंगों की प्लानिंग करने में उमर के साथ उसके दो सहभागी भी थे और दूसरे संगठनों से भी उन दोनों का जुड़ाव था | लोगों को भड़काते हुए इन्होने ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान सड़कों को अवरुद्ध कराया |

क्या है FIR में ?

FIR की प्राप्त कॉपी से पता चलता है कि इस साजिश को इसलिए अंजाम दिया गया ताकि विदेश तक ये खबर फ़ैल जाए कि भारत में अल्पसंख्यक नाखुश हैं और उनपर अत्याचार हो रहा रहा है | ट्रम्प जब यात्रा के लिए भारत आये तो उनके साथ कई पत्रकार भी आये जो विदेश से थे और इस्लाम के नेताओं ने उनका ध्यान अपनी ओर करने के लिए यह काम किया |

FIR की कॉपी से यह भी पता चला कि 23 फ़रवरी को मुस्लिम समुदाय के बच्चों एवं महिलाओं ने उपद्रव किया था वह भी इसका एक हिस्सा था | जहाँ दंगा होने वाला था वहां से कई बच्चों और लोगों को जो मुस्लिम समुदाय के थे उन्हें पहले से हटा दिया गया था | वहां के रहवासियों ने भी इसके बारे में बताया |

और भी राज़ आ सकते हैं सामने-

पुलिस के अनुसार अगर तरीके से तफ्तीश हो तो न जाने कितने राज़ सामने आयेंगे | FIR देखने के बाद यह साफ़ हो गया कि उमर खालिद की तरह कितने हैं जो प्लानिंग करते हैं और ताहिर हुसेन जैसे इसको पूरा करते हैं |

इन सब सबूतों को देखते हुए आरोपी छात्रों के ऊपर हत्या एवं हत्या करने की मंशा और देशद्रोह की धाराएँ लगायी गयी हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते