शाओमी जो एक चीनी स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली कंपनी है उसने अपना 5G मोबाइल MI 10 को लॉन्च कर दिया गया है | इसको अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है और इसमें चार कैमरों के साथ साथ फ़ास्ट प्रोसेसर भी दिया गया है | इसके अलावा इसमें वाटर ड्राप नॉच को मिलाते हुए कई और फीचर्स भी है | Mi 10 lite 5G के फीचर्स पिछले स्मार्ट फ़ोन Mi 10 से भी आगे हैं और लोच होने के बाद इसकी डिमांड बाकी देशों से भी आ रही है पर लोगों को इसके लिए थोडा रुकना पड़ेगा |
इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं –
- कीमत- इस लेटेस्ट 5G फ़ोन की कीमत 349 यूरो और भारतीय रुपये में करीब तीस हज़ार रुपये है | चार कलर आप्शन में उपलब्ध इस फ़ोन की बिक्री को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक सूचना कंपनी द्वारा प्रदान नहीं की गयी है |
- स्पेसिफिकेशन- जैसा कि बताया गया है यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी प्रदान करगा उस हिसाब से यह तय है कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अच्छे होंगे | Mi 10 lite 5G की स्क्रीन का साइज़ 6.57 इंच है और यह एमोलेड स्क्रीन है जिसमे वाटर ड्राप नॉच भी है | प्रोसेसर भी क्वालकॉम का 765 स्नेप ड्रैगन है जो परफॉरमेंस को बढ़ा देता है | परंतु अभी रोम और रैम की जानकारी प्राप्त नहीं है |
- कैमरा- क्वाड कैमरा के साथ आने वाला यह स्मार्ट फ़ोन 48 मेगा पिक्सेल की क्वालिटी प्रदान करता है एवं इसमें प्राइमरी सेंसर भी है | इसके अलावा फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सेल का है जिससे सेल्फी क्वालिटी काफी बढ़िया रहेगी |
- बैटरी- 5G होने के कारण इसमें टाइप C पोर्ट, GPS, Wi-Fi एवं ब्लूटूथ भी प्रदान किया गया है जो ज्यादा पॉवर लेते हैं | इसको ध्यान में रखते हुए Mi 10 lite 5G में 4160 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमे फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |