भरूच, गुजरात (Bharuch, Gujarat) – गुजरात के भरूच जिले में मशहूर अंबिका ज्वेलर्स में हुई गोलीबारी। चोरी भी की गई। बताया जा रहा है कि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से है घायल। घटना सोमवार दोपहर का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह हादसा भरूच के शक्तिनाथ इलाके के पांचबती सर्किल के पास का है। मशहूर अंबिका ज्वेलर्स की दुकान में गोलीबारी और चोरी भी की गई है। बताया जा रहा है कि लूटपाट और गोलीबारी के चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल है। आपको बता दें कि यह घटना के सामने ही पुलिस स्टेशन है।
लूट और गोलीबारी 2 व्यक्तियों ने कि। वह यह सब करके फरार। पुलिस घटना स्थान पर पहुंची किन्तु, वह 2 बदमाश फरार थे। ऐसा भी बताया जा रहा है कि चोर चोरी कर के कब फरार हुए और बाकी सब कुछ सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड है। हादसे के आसपास में डर का माहौल है। वैसे ही corona से लोग पीड़ित है ऐसे में गोलीबारी और चोरी के हादसे से लोग अधिक सावधान हो चुके है। कितने रुपए की चोरी हुई और वह लोग कौन थे यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है और उन 2 बदमाशों को पकड़ने में जुटी है।
उन दो गंभीर व्यक्तियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |