कोरोना का अब होगा इलाज – Patanjali ने बनायीं आयुर्वेदिक Corona औषधि- Coronil Kit

27857

हरिद्वार, बाबा रामदेव (प्रमुख, पतंजलि योगपीठ) द्वारा कोरोना (Covid-19) की दवा को लॉन्च कर दिया गया है और इसके क्लिनिकल ट्रायल की सक्सेस रिपोर्ट भी जारी की गयी है | मंगलवार तक इस दवा को बाज़ार में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है | इसके अलावा इस दवा से कोरोना के मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ हो सकेंगे ऐसा भी बताया गया है |

एक सप्ताह में सौ प्रतिशत पीड़ित हुए ठीक-

बाबा रामदेव ने स्वयं बताया कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और इसके लिए एक कारगर दावा का इंतज़ार था | अब यह इंतज़ार ख़त्म हो चुका है क्योंकि कोरोना के लिए प्रथम आयुर्वेदिक औषधि विकिसित हो चुकी है | उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जब इसका ट्रायल किया जा रहा था तब दो से तीन दिन में ही 69% मरीज़ कोरोना नेगेटिव हो गए और सात दिनों में यह प्रतिशत बढ़ के 100 हो गया |

लोगों को होगी जलन-

बाबा रामदेव ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग इस बात से जल जायेंगे कि एक सन्यासी ने कोरोना की दवा तैयार करके दिखा दी है | उन्होंने आगे बताया कि किसी भी दवा का ट्रायल होता है तो उसके लिए अप्रूवल चाहिए होता है और उन्होंने हर नेशनल एजेंसी से अप्रूवल प्राप्त कर लिया है | इसके अलावा पूरे 280 कोरोना पीड़ितों पर इसका टेस्ट किया गया जो सफल हो गया है |

तीन दवाएं आएँगी-

कोरोनिल यह पहली दवा है जिसमे गिलोय, अश्वगंधा और तुसली जैसे औषधिक तत्व हैं और यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है | इसके बाद अणु तेल है जिसे नाक में डाला जा सकता है और यह नाक के ज़रिये जितने भी विषाणु शरीर में मौजूद हैं उनका अंत कर देता है | तीसरी है श्वसारी जो रेस्परेटरी सिस्टम सिस्टम को प्रबल बनाती है | बाबा रामदेव ने इसपर कहा कि पहले आयुर्वेद से लोग डरते थे इसका ट्रायल भी सरल नहीं था पर यह दवा कोरोना नाम की बला को दूर कर देगी |

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उत्पादन में देगा साथ-

पतंजलि रिसर्च इंस्‍टीट्यूट एवं निम्स (नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) जयपुर ने साथ आकर इस दवा को तैयार | दावा किया जा रहा है इसका क्लिनिकल ट्रायल समाप्ति की ओर है और फ़िलहाल इसका उत्पादन हरिद्वार में हो रहा है | दिव्य फार्मेसी एवं पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड इसका उत्पादन कर रहे हैं | कोरोनिल को 7 दिनों में बाज़ार में लाने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है और इसे एप से भी आर्डर किया जा सकेगा |

कोरोनिल की औषधियां और नतीजे-

बालकृष्ण ने बताया कि जैसे ही कोरोना वायरस फैला ठीक उसी समय विशषज्ञों की एक टुकड़ी विस्तार से जांच पर लग गयी | स्टिमुलेशन द्वारा सर्वप्रथम यह पता लगाया गया कि कौन से ऐसे कंपाउंड्स हैं जो शरीर में वायरस से लड़ते एवं उसे रोकते हैं | इसके उपरांत जब कोरोनिल तैयार हुई तब इसको कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर इस्तेमाल किया गया जिसका नतीजा 100 प्रतिशत सफल था |

CEO पतंजलि के द्वारा सूचना दी गयी कि कोरोनिल गिलोय, अश्वगंधा, अणु के तेल एवं तुलसी को मिश्रित करके बनायीं गयी है | इसे दिन में दो बार लिया जा सकता है और 5 से 14 दिनों में ठीक करने का दावा किया गया है | उनके द्वारा इसके गुण विस्तार से भी बताये गए जो नीचे दिए गए हैं |

  • तुलसी कोरोना वायरस में मौजूद RNA पर असर दिखाती है जिससे वायरस खुद का गुणा नहीं कर पाता |
  • गिलोय कोरोना के संक्रमणों से शरीर को बचाता है |
  • अश्वगंधा शरीर में मौजूद ACE और कोरोना के रिसेप्टर के मिलान से बचाता है जिस अच्छी कोशिकाएं इस वायरस की चपेट में नहीं आ पातीं |

जाने बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल किट की कीमत-

बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल किट का मूल्य 545 भारतीय रुपये है जिसे आसानी से वहन किया जा सकता है | इसे बाज़ार में आने में करीबन 7 दिन का समय लगेगा और इसके उपरांत लोग इसे ऑनलाइन एप की मदद से भी आर्डर कर पाएंगे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते