आखिर कौन रिया चक्रबोर्ती की कर रहा है मदद? कौन दे रहा है उसे गाडी, वकील के पैसे आदि ? या है यह गुमराह करने की साजिश ?

85

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का केस हर सुबह कुछ नया रूप लाता है। यूँ तो सुशांत को जस्टिस दिलाने के लिए इस केस को अब CBI हैंडल कर रही है। इसमें रिया चक्रबर्ती और उसके परिवार एवं अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। 

किन्तु, सवाल यह नहीं है की कौन केस हैंडल कर रहा है। सवाल यह है की रिया जिस पर सुशांत के मर्डर का आरोप लगाया जा रहा है उसे जावेद अख्तर की बेटी ज़ोया अख्तर क्यों मर्सिडीज दे रही है?

सूत्रों से खबर मिली है की –

रिया चक्रबोर्ती को ED दफ्तर जाने के लिए ज़ोया अख्तर ने अपनी मर्सेडीज दी थी, किन्तु क्यों ? वह भी रिया से मिली हुई है ? 

ट्विटर फेसबुक सब जगह है यह चर्चा – रिया तूने क्या किया और क्यों? जनता के सवाल – 

रिया को कार किसने दी? रिया के आईटी रिकॉर्ड और करंट बैंक बैलेंस मैच नहीं होता – क्यों ? मुंबई पुलिस और रिया के Affidavit एक जैसे है? रिया के वकील को सलमान खान या किसी नेता ने पैसे दिए है क्या? क्योंकि, सलमान खान और रिया का वकील एक ही है इसलिए हो सकता है सलमान खान ने पैसे दिए हो ?

कंगना रनाउत ने ट्वीट किया की –

“आज बहुत खास दिन है, हमारी रिया दीदी के लिए” आज परिवार का रीयूनियन है, ED ऑफिस में ‘ इस बेटी पर सबको गर्व है, है ना ? #Arrestrhea

नीता अम्बानी का ट्वीट –

CBI मुझे लगता है आपको रिया को गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि, ऐसे उसे आज़ाद घूमने देना ठीक नहीं होगा ना ? यह सलवार कुरता पहन कर घूम रही है। पर ये पब्लिक है सब जानती है। 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते