हाल ही में कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने चाइना को लेकर एक बात कही थी और अब जमयांग सेरिंग नामग्याल (भाजपा सांसद, लद्दाख) ने उस बात का जवाब दिया है | उन्होंने कहा कि अब शायद उनकी बात से राहुल गाँधी एवं पूर्ण कांग्रेस सहमत होगी क्योंकि उन्होंने तथ्यों के साथ जवाब दिया है | उन्होंने यह भी कहा अब किसी को गुमराह न किया जाए | जमयांग द्वारा जवाब देते हुए कहा कि यह बात सच है कि चीन ने भारतीय भूमि पर कब्ज़ा किया है परंतु यह सारे कब्ज़े हुए हैं कांग्रेस के सत्र में | राहुल गाँधी ने सवाल किया था कि “चीन का भारत पे कब्ज़ा हुआ क्या” ऐसा ट्वीट उन्होंने किया था |
इस पर भाजपा के लद्दाख सांसद ने पलटवार करते हुए पोल खोल दी और बताया कि यह सब कांग्रेस की सरकार रहते हुआ है |
सांसद ने दिए यह तथ्य-
- अक्साई चिन में 37,244 KM2 का कब्ज़ा हुआ 1962 में जब कांग्रेस की सरकार थी
- चौबज़ी घाटी एवं टिया पंगांक (चुमुर) 2008 इस समय भी UPA की सरकार थी
- 2008 में ही जोरावर किला (डेमजोक) को PLA ने नष्ट किया इसके उपरांत आबसर्विंग प्वाइंट एवं सीमेंटेड कॉलोनी का भी निर्माण हुआ चीन द्वारा 2012 में और इस समय भी UPA की सत्ता थी |
- UPA के काल में ही पुराना व्यापर बिंदु भारत के हाथ से निकल गया |
ज्ञात हो कि सोमवार के दिन राहुल गाँधी द्वारा LAC का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया गया था और इस पर राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री) ने पलटवार किया था | फिर राहुल ने ट्वीट किया और कहा जब राजनाथ की टिप्पणी पूर्ण हो जाये तब वह मेरी बात का जवाब दें कि क्या चीन का कब्ज़ा हुआ है ?
I hope @RahulGandhi and @INCIndia will agree with my reply based on facts and hopefully they won’t try to mislead again.@BJP4India @BJP4JnK @sambitswaraj @JPNadda @blsanthosh @rajnathsingh @PTI_News pic.twitter.com/pAJx1ge2H1
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 9, 2020
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |