कांग्रेस के नेता हद पार करने में उस्ताद हैं क्योंकि हाल ही में संबित पात्रा को जान से मारने की धमकी लाइव टीवी पर दी और अब भारतीय सेना और चीनी सैनिकों की झड़प पर अपशब्द बोले जा रहे हैं | यह नेता चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना पर हमले एवं भारतीय जवानों की मृत्यु पर बड़ा प्रसन्न हुआ | यही नहीं बल्कि इसने लेह का आधा हिस्सा चीन के हवाले भी कर दिया |
कांग्रेस नेता का नाम-
इस भावी कांग्रेस नेता का नाम है जाकिर हुसैन और यह लद्दाख का नेता है जिसने काफी सारे पद भी संभाले हैं | इसने अपने ही समुदाय के एक मित्र को कॉल किया और ऐसी भाषा का प्रयोग किया जो जनता के सेवकों को शोभा नहीं देती | इसने कहा कि:
- मेरे भाई चीन की सेना ने भारतीय सेना की माँ चो@# दी और काफी लोगों को निपटा दिया
- फिर इसने हँस के कहा चीन को आधा लेह ले लेना चाहिए और लद्दाख को भी टुकड़े करके बाँट देना चाहिए
- फिर इसने कहा अब दिल्ली में मोदी की भी माँ चु@#ने वाली है भाई
इसका ऑडियो भी सुना जा सकता है जिसमे इसकी फ़ोन कॉल के अंश हैं और उसमे ऐसी अपमानजनक भाषा का प्रयोग साफ़ सुनाई दे रहा है |
Listen how congress leader Zakir Hussain abusing Indian Army, PM Modi and praising China pic.twitter.com/2jGg6Q6Svg
— Mitthu (@mitthu) June 19, 2020
कांग्रेस ने किया किनारा-
साफ़ पता चल रहा है कि यह नेता उसी कांग्रेस का जिसका महिमामंडन राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा करते रहते हैं और इनकी देवी समान माँ हर समय मोदी सरकार पर वार करती रहती हैं | खैर इस नेता को तो गिरफ्त में लिया जा चुका है पर कांग्रेस ने ऑडियो वायरल होते ही इससे किनारा कर लिया है | FIR की उपरांत इसे प्राइवेट टॉक और फर्जी बताया गया है |
आक्रोशित हैं लोग-
जैसे ही इसका ऑडियो वायरल होना शुरू हुआ वैसे ही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया और प्रदर्शन होने लगे | जामयांग शेरिंग नामग्याल (लद्दाख सांसद, भाजपा) द्वारा इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया गया एवं उन्होंने बताया कि इस बात पर काफी आक्रोशित हैं लोग |
Real face of traitor & anti national ideology of Congress Party can be judged through its elected Councillor of Congress Party in Kargil through this link: https://t.co/ie0Nwwe4eB
To the questions being asked by @RahulGandhi @INCIndia ; answers came from Councillor of DCC Kargil pic.twitter.com/tAShSDLjxm
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 19, 2020
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एवं शहीद जवानों का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं होगा | उन्होंने आग्रह किया कि नेता के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर होना चाहिए |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |