Delhi में LNJP Hospital के सामने से ठेले पर ले गए लाश- Viral Video ने Kejriwal सरकार की दिखाई असलियत

186

दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इसी दौरान एक विडियो पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर जिसने सरकारी व्यवस्था की और अस्पतालों की पोल खोल दी | विडियो में दो शख्स एक लाश को ठेले पर रखकर ले जा रहे हैं और यह नज़ारा LNJP हॉस्पिटल के सामने का है |

कपिल मिश्रा (नेता,भाजपा) द्वारा अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से इसको शेयर किया गया है | उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि यह मामला 21 मई (गुरुवार) का है और इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “केजरीवाल जी ने आज टीवी पर विज्ञापन दिए जिसकी कीमत दो करोड़ थी” |

सूत्रों के मुताबित जब विडियो की जाँच हुई तब पता चला कि यह LNJP अस्पताल का चौथे नंबर का गेट है एवं सुनील कुमार एलेडिया ने इस विडियो को शूट किया है | सुनील के अनुसार एक लावारिस व्यक्ति बीमार था इसलिए उसे एडमिट करने के लिए वह उस व्यक्ति को अस्पताल लाये थे |

विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दो लोग रात के समय एक लाश को हॉस्पिटल के सामने से ठेले पर इंडिया गेट की तरफ ले जा रहे हैं | एक व्यक्ति द्वारा चेहरे को मास्क से कवर किया गया है और दुसरे ने रुमाल बांधा हुआ है | जैसे ही यह विडियो सामने आया वैसे ही दिल्ली सरकार द्वारा कि गयी व्यवस्था एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर काफी सारे सवाल उठ गए हैं | परंतु, अभी यह पता नहीं चला है कि मृतक के साथ उसको ले जाते हुए लोगों का क्या कनेक्शन है |

ज्ञात हो कि इसके पूर्व मुंबई जो कि देश की आर्थिक राजधानी भी कही जाती है वह एक हॉस्पिटल ने कोरोना पीड़ित को धुत्कार के निकाल दिया था और यह विडियो भी वायरल हो गया था | ऐसा ही एक विडियो आया था जहाँ लाशों के मध्य लोगों का इलाज चल रहा था और लोगों को काफी देर तक यहाँ रोका जा रहा था | जब इस पर कार्यवाही हुई तब हॉस्पिटल मैनेजमेंट को सफाई पेश करनी पड़ गयी थी |

सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा एक रिपोर्ट बनायीं गयी है जिसमे बताया गया है कि दिल्ली में कोरोना की वजह से वर्तमान में 231 लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं और संक्रमित केस भी 13,000 का करीब पहुँच गए हैं | वहीँ सम्पूर्ण भारत में संक्रामित केस 1,31,868 एवं 3867 मृत्यु हुई हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते