यूपी के मुख्यमंत्री ने – 14 फरवरी के दिन जो पुलवामा में घटित अमित कुमार जी थे उन्हें श्रद्धांजलि दी। शामली-आदमपुर भौराकला मार्ग का नाम शहीद अमित कुमार जी के नाम करने का ऐलान किया।
CM श्री @myogiadityanathजी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में घटित आतंकी हमले में शहीद जनपद शामली निवासी श्री अमित कुमार जी की गौरवपूर्ण स्मृति में जनपद शामली में शामली-आदमपुर भौराकला मार्ग का नाम ‘शहीद अमित कुमार मार्ग’ करने का आदेश दिया है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/yXgH7Al9ll
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 30, 2020
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार, जिन्होंने 14 फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया। इसी दौरान उन्हें जानलेवा गोली लगने का सामना करना पड़ा था, और फिर वह शहीद हो गए थे। यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में घटित आतंकी हमले में शहीद जनपद सामली निवासी श्री अमित कुमार जी की गौरव पूर्ण स्मृति में जन पद शामली में शामली-आदमपुर भौराकला मार्ग का नाम शहीद अमित कुमार जी के नाम करने का ऐलान किया।
सूत्रों के मुताबिक – CM office, GoUP ट्विटर अकाउंट का ट्वीट!
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में घटित आतंकी हमले में शहीद जनपद शामली निवासी श्री अमित कुमार जी की गौरवपूर्ण स्मृति में जनपद शामली में शामली-आदमपुर भौराकला मार्ग का नाम ‘शहीद अमित कुमार मार्ग’ करने का आदेश दिया है।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |