कर्नाटक पुलिस ने “कोबरा कमांडो” की बेरहमी से कर दी पिटाई

278

कर्नाटक पुलिस ने भारत के स्पेशयल फोर्स के जवान “कोबरा कमांडो” की बेरहमी से पिटाई कर दी, फाड़े कपड़े, चेन से बांध दिया !

बेलगामी के रहने वाले CRPF कोबरा कमांडो “सचिन सुनील सावंत” अपने “घर के अंदर” बाइक धो रहे थे. उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने देखा कि सचिन ने मास्क नहीं लगाया है. इसके बाद बिना किसी चेतावनी के पुलिसकर्मी ने कमांडो की बेरहमी से पिटाई कर दी.

कमांडो सावंत बार-बार पुलिस को बताते रहे कि वह CRPF के COBRA कमांडो हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने पिटाई जारी रखी. यही नहीं पुलिस ने कमांडो के कपड़े फाड़ दिए और हथकड़ी पहनाकर कमांडो को सड़क पर नंगे पांव घुमाया.

इसके बाद भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उसने कमांडो को जंजीरों में जकड़कर डाल दिया..

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleBangalore में COVID 19 के चलते 50 वर्ष के व्यक्ति ने अस्पताल से छलांग लगाकर की आत्महत्या
Next articlePlasma थेरेपी क्या है और इससे कोरोना वायरस का इलाज कैसे किया जा सकता है?