JIO ने भी ZOOM को टक्कर देने कसली है कमर जल्द ही लॉन्च करेगा JIO Meet

213

इस लॉकडाउन के बीच लोगों में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग और कालिंग एप्स की अच्छी खासी डिमांड देखी जा रही है | दुनिया भर में दफ्तर, क्लासेस, और भी बहुत से काम ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग की सहायता से हो रहे हैं | ज़ूम एप जो इस लॉकडाउन में काफी इस्तेमाल किया गया है उसके सीईओ ने खुद यह बताया कि कंपनी को इस आशातीत सफलता की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी | कंपनी के सीईओ ने यह भी बताया कि इस एप को सिर्फ IT सेक्टर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था पर यह सब के काम आ गया |

बड़ी कम्पनीज सोचने पर हुई मजबूर-

ज़ूम एप की लोकप्रियता से कई बड़ी कम्पनीज सोचने पर मजबूर हो गयी हैं | कुछ समय पहले ही FB ने चैट रूम का फीचर ऐड किया है और इसकी मदद के एक कॉल में कई लोगों को ऐड किया जा सकता है | गूगल मीट को फ्री करते हुए गूगल ने भी ज़ूम को टक्कर दी है | ज्ञात हो कि पहले गूगल मीट सिर्फ G Suite के लिए अवेलेबल था | इस एप से 250 लोग एक बार में विडियो कॉल कर सकते हैं |

जियो भी है तैयारी में-

गूगल और FB के कदम उठाने के बाद अब जियो ने नंबर लगा दिया है | ज़ूम को पछाड़ने जियो भी है तैयारी में | रिलायंस जियो से खबर आई है कि अब जियो भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप लांच करेगा | पंकज पवार (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, रिलायंस जियो) ने बयान दिया है कि यह एप हर ऑपरेटिंग प्लेटफार्म पर काम करेगा | इसके अलावा इस एप की मदद से डॉक्टर्स द्वारा कंसल्टेशन भी लिया जा सकेगा | परंतु अभी लॉन्च डेट के बारे में भी कुछ बताया नहीं गया है पर इस एप से 100 लोग आराम से एक साथ विडियो कॉल कर पाएंगे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते