धौलपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में कार के ट्रक को टक्कर मारने से हुआ हादसा – जिसमें एक की मौत, तीन लोग घायल

137

धौलपुर, राजस्थान (Dholpur, Rajasthan) – धौलपुर में हुए एक्सीडेंट में एक की गई जान जबकि तीन लोग हुए घायल। खबर मिली है, की कार में मौजूद परिवारजनों टीकमगढ़ से दिल्ली जा रहे थे।  

दिल्ली जाते समय धौलपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी थी।  जिस कारण परिवारजनों में से तीन घायल हुए और एक की जान गई। हादसे के बारे में सुनते ही पुलिस घटना स्थान पर पहुंची थी और तुरंत ही घायल व्यक्तियों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया था।  यूँ तो उन तीनो की हालत पहले से बहेतर बताई जा रही है।

पुलिस ने सुचना दी की – 

तक़रीबन 4:30 बजे थे जब गुरूवार के दिन सुबह मध्यप्रदेश की ओर से आ रही कार ने ट्रक को टक्कर मार दी थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई वह टीकमगढ़ का रहने वाला था। मृतक व्यक्ति का नाम  मुन्नालाल बताया गया है। उनकी पत्नी राजकुमारी, संतोष मिश्रा और रोहित उनके तीनो परिवार जन को काफी गहरी चोट आई थी ऐसा भी बताया जा रहा है।  

चौकी प्रभारी अजय सिंह कहते है –

मुन्नालाल अपनी पत्नी और परिवारजनों के साथ टीकमगढ़ से दिल्ली जा रहा था। अंत में पुलिस ने मुन्नालाल के शव का पोस्टमार्टम करवा ने के पश्च्यात शव को उनके परिवारजनों को दे दिया। 

कार की स्थिति इतनी भयानक नज़र आयी। किन्तु भाग्य से ३ लोग बचे हुए है और हालत में सुधार भी है।

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते