पश्चिम बंगाल, यहाँ पर 2 BJP के सांसदों के ऊपर FIR दर्ज हुई है | अर्जुन सिंह एवं लॉकेट चटर्जी ही वह दो सांसद हैं और इनके ऊपर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है एवं कई और मामले दर्ज किये गए हैं | चंदननगर की पुलिस द्वारा इस मामले को दर्ज किया गया है और पुलिस के अनुसार तेलिनीपाड़ा (हुगली) में हिंसा को बढ़ावा इनके द्वारा ही दिया गया है | ज्ञात हो कि इस दंगे में हिन्दुओं के घरो को आग लगा दी गयी थी एवं काफी नुकसान भी हुआ था |
इसके पूर्व भी ममता बनर्जी (CM, पश्चिम बंगाल) द्वारा कहा गया था कि बीजेपी के नेता इस राज्य में सांप्रदायिक दंगे को बढाने का प्रयास कर रहे हैं | TMC की सुप्रीमो ने यह भी बताया कि इसको देखते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्यवाही का आदेश पहले ही दे दिया था | NDMA (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट) को लगाते हुए कार्यवाही होगी और सब इस दाएरे में लाये जायेंगे |
मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल ने बताया कि कार्यवाही करने से पहले यह नहीं देखेंगे कि आरोपी किस समुदाय का है | गौरतलब है कि ममता सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं और इन दंगों में भी हिन्दुओं को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया | भाजपा नेता भी इस सिलसिले जगदीप धनखड़ (राज्यपाल) से मिले और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया | इसके अलावा बीजेपी ने TMC पर मुजरिमों को संरक्षण प्रदान करने का इलज़ाम लगाया |
Democracy murdered in WB.
Didi has decided to rule by spreading terror and fear in WB.
Media + doctors targeted,IAS/IPS officers humiliated,now her target is opposition!
leaders of opposition booked for random cases, now @KailashOnline, @amitmalviya booked
Mockery of FOE + FOS pic.twitter.com/UrrVVKjXbK— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) May 16, 2020
इस मामले से जुड़े 56 लोग अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं | चंदननगर के पुलिस अधिकारीयों द्वारा वरदात स्थल पर कैंप लगाया गया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कर्फ्यू भी लगवाया गया | इसके बाद पूरे इलाके में मोबाइल नेटवर्क को भी बंद करवा दिया गया और अभी भी इलाके में बंदिशे जारी हैं | शीतला माता के मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाली खबर भी सूत्रों से प्राप्त हुई थी | बता दें कि 2019 मई में भी दोनों सांसदों पर पांच FIR दर्ज हुई थीं |
इस मामले के बारे में एक स्थानीय निवासी ने सूचना प्रदान की जिसके अनुसार रात में पुलिस द्वारा कुछ हिन्दुओं को गिरफ्तार कर ले जाया गया था | इसके बाद सब को जेल में डाल दिया गया और उस व्यक्ति के मित्र को भी रात में आकर गिरफ्तार किया गया था | उसके अनुसार हिन्दू हमेशा यहाँ निशाने पर ही रहते हैं |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |