सूत्रों के अनुसार चीन ने सुंबासरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग पीएलए में एक नया हेलिपैड तैनात किया है। पूर्वी लदाख के बाद अब चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर तैनात कर रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियो ने सरकार को खबर दी है कि चीन कि पीएलए मतलब वहा कि सेना अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है। इस खबर में ख़ास तौर पर अरुणाचल प्रदेश के सुंबासरी इलाके के ठीक सामने ही हेलिपैड तैयार करने की बात सामने आई है।
साहेब अब भी नाम नहीं लेंगे
।
।
।
लद्दाख के बाद फिर चीन की साजिश, अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई https://t.co/WladLcH2kyDownload the ABP News app now:https://t.co/xfrOLCRsF5
-Shared via ABP Live App
— Firoz Khan (@FirozKh54052064) August 7, 2020
अब क्या है चीन की साजिश?
इसी के साथ चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटे LC की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात कर दिए है। यह भी जानकारी मिली है कि आज ही सेना के प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तेजपुर से लौटे है और इसके अंतर्गत पुरे अरुणाचल प्रदेश के सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी भी ली है। इसलिए थल सेना के प्रमुख का ये दौरा हुआ था। किन्तु चीन अब ऐसा क्यों कर रहा है? क्या कोई नई साजिश है? या फिर भारत कि सेना का ध्यान भटकाने का यह नया तरीका है?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |