लद्दाख के बाद अब चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों को किया तैनात – एक और साजिश रच रहा चीन!

140

सूत्रों के अनुसार चीन ने सुंबासरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग पीएलए में एक नया हेलिपैड तैनात किया है। पूर्वी लदाख के बाद अब चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर तैनात कर रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियो ने सरकार को खबर दी है कि चीन कि पीएलए मतलब वहा कि सेना अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है। इस खबर में ख़ास तौर पर अरुणाचल प्रदेश के सुंबासरी इलाके के ठीक सामने ही हेलिपैड तैयार करने की बात सामने आई है। 

अब क्या है चीन की साजिश?

इसी के साथ चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटे LC की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात कर दिए है। यह भी जानकारी मिली है कि आज ही सेना के प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तेजपुर से लौटे है और इसके अंतर्गत पुरे अरुणाचल प्रदेश के सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी भी ली है। इसलिए थल सेना के प्रमुख का ये दौरा हुआ था। किन्तु चीन अब ऐसा क्यों कर रहा है? क्या कोई नई साजिश है? या फिर भारत कि सेना का ध्यान भटकाने का यह नया तरीका है?

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते