TikTok की Ratings में भारी गिरावट Lite version का भी यही हाल, भारत में बैन करने की मांग

342

शोर्ट विडियो बनाने के लिए मशहूर एप TikTok की रेटिंग्स में अचानक गिरावट आ चुकी है पहले इसकी रेटिंग 4.5 थी पर अब यह गिरकर 2.0 पर आ गयी है | इसका कारण वर्चस्व की लड़ाई है जो वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो गयी है इस लड़ाई में कौन सबसे बेहतर है इसके लिए यूज़र्स को लड़ते हुए देखा जा सकता है | कई यूज़र्स ने TikTok को एक स्टार तक दिया है और इसको भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है |

गूगल के प्ले स्टोर पर TikTok को 2.42 करोड़ लोगों ने रेट किया है और इसमें सबसे ज्यादा संख्या उन यूज़र्स की है जिन्होंने इस एप को एक स्टार दिया है जिसकी वजह से इसकी रेटिंग दो पहुँच गयी है | TikTok लाइट भी प्ले स्टोर पर है और इसको भी नेगेटिव रेटिंग्स मिली हैं | करीब 7 लाख लोग ऐसे हैं जिनके द्वारा इसे एक रेटिंग दी गयी है जिसकी वजह से TikTok lite की वर्तमान र्रतिंग 1.1 है | दूसरी तरफ एप्पल के स्टोर पर यह 4.8 है |

मामला आखिर है क्या ?

पूरे विश्व में TikTok बनाम Youtube का ट्रेंड चल पड़ा है जिसकी वजह से TikTok की रेटिंग में एकदम से गिरवट आई है | हाल ही में कुछ लोकप्रिय यूट्यूबर्स ने TikTok यूज़र्स को रोस्ट किया जिसके चलते TikTok वालों ने भी इन यूट्यूबर्स के खिलाफ जंग छेड़ दी और कहा कि TikTok से बेहतर कुछ भी नहीं है | कैरी मिनाती जो भारत के बहुत लोकप्रिय यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं उन्होंने रोस्ट किया और फिर यह सिलसिला चलता ही गया जो अभी तक जारी है |

यूट्यूब द्वारा डिलीट किया गया विडियो-

कैरी मिनाती ने हाल में ही एक विडियो बनाया था जिसका शीर्षक यूट्यूब vs TikTok द एंड था और यह काफी ट्रेंडिंग हुआ इसके अलावा यह भारत में मोस्ट लाइक्ड विडियो भी बन गया | परंतु यूट्यूब ने कहा कि यह विडियो उनकी गाइडलाइन्स के मुताबिक नहीं है इसलिए उनके द्वारा इसे डिलीट कर दिया गया | परंतु ऐसा बताया गया है कि TikTok के यूज़र्स ने इसके बारे में रपोर्ट की और उसके बाद ही यह कदम उठाया गया है और इसकी वजह से TikTok की रेटिंग्स गिर रही है क्योंकि लोगों में गुस्सा भर गया है | इसको बन करने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • Ratings
  • Tiktok
  • Youtube
  • यूट्यूब
  • रेटिंग्स
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleWHO की चीन से मिलीभगत पर बौखलाए Donald Trump ने कहा WHO का अंत कर दूंगा
Next articleकाफिरों की लाशें गिराने का मज़हबी उन्मादी TikTok Video हुआ Viral