ऑस्ट्रेलिया में इसी वर्ष अक्टूबर माह में क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है परंतु कोरोना के चलते इस पर काफी प्रश्न उठ चुके हैं | इसी बीच बुधवार (27 मई) को यह खबर प्राप्त हुई कि ICC द्वारा इसे रद्द करने पर विचार कर रहा है परंतु एक अधिकारिक बयान ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है |
ICC द्वारा खुद भी यह कहा गया है कि अभी T20 वर्ल्ड कप के सिलसिले में किसी भी प्रकार का कोई फैसला नहीं हुआ है | टूर्नामेंट होगा या नहीं यह अभी साफ़ नहीं है पर इस टूर्नामेंट के लिए जो तैयारियां करनी है उनकी गति सामान्य है और वह अपने समय से चल रही हैं | ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवम्बर तक यह टूर्नामेंट चलेगा और मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले जायेंगे |
ICC की ओर से एक प्रवक्ता ने यह बयान दिया और बताया कि जो भी खबरे इस आयोजन को रद्द करने से जुडी हैं वह सब अफवाह मात्र हैं क्योंकि तैयारियां अपने चरम पर हैं और लगभग हर चीज़ अपने समय मुताबिक चल रही है | इस मुद्दे को आगामी ICC बैठक में भी उठाया जायेगा और उस दौरान इसे लेकर कुछ फैसला लिया जा सकता है |
ICC has not taken a decision to postpone the T20 World Cup and preparations are ongoing for the event in Australia this year, as per plan. The topic is on the agenda for ICC Board meeting tomorrow and a decision will be made in due course: ICC spokesperson https://t.co/y8ReAQdrQL
— ANI (@ANI) May 27, 2020
T20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित हुआ तो IPL को होगा लाभ-
बता दें कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) इस वर्ष 29 मार्च से शुरू होने वाली थी पर कोरोना महामारी के चलते यह स्थगित हो गयी और BCCI ने इसे लेकर कोई भी बयान या फैसला जारी नहीं किया है | अगर T20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तब इन डेट्स पर IPL को आयोजित किया जा सकता है | इसके अलावा बोर्ड के द्वारा भी ऐसे कुछ संकेत मिले जिससे लगता है कि मानसून उपरांत यह आयोजित हो सकता है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |