आदर्श गाँव की नींव रखने वाले पोपटराव बागुजी पवार को पद्मश्री सम्मान

207

खबरतक, महाराष्ट्र, अहमदनगर, पोपटराव बागुजी पवार एक सरपंच और किसान जिन्होंने आदर्श गाँव की नींव राखी उन्हें पद्मश्री अवार्ड के लिए चुना गया है | हिवारे बाज़ार पंचायत जो कि जिला अहमदनगर महाराष्ट्र में आती है वहां पोपटराव सरपंच का कार्यभार सँभालते हैं | सरपंच होने के अल्वाया पवार आदर्श गाँव कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक भी हैं | उन्होंने एक सूखा ग्रसित गाँव को हरा भरा और सारी मूलभूत सुविधाएँ उपलभ करवाने में अपना पूरा दमखम लगा दिया और आज उस गाँव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य के गाँवों में ये लागु करने का फैसला सुनाया |

वो एना हजारे से प्रभावित हैं और उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हैं | इनका जन्म १९६० में महाराष्ट्र में हुआ पर इनकी शिक्षा पुणे में पूरी हुयी जहाँ से इन्होने एम्. कॉम. की डिग्री हासिल की | इनके गाँव में सिर्फ पवार ही थे जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की |

उपरोक्त उपलब्धियों के अलावा उनके नाम कई और चीज़ें हैं | उन्हें इंडिया टुडे मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिली क्यूंकि उन्होंने बताया कि गाँवों में ख़त्म होते जा रहे जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित कैसे किया जा सकता है | इसके लिए उन्हें सन २००७ में कम्युनिटी लेड वाटर कांसेर्वासन के अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है | इसके बाद निखिल वागले के इंटरव्यू से उनको एक नयी पहचान मिली | उन्होंने मलेरिया से जुड़े सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार दिया कि “ मुझे हिवारे बाज़ार में एक मछार दिखाइए और १०० रुपये लेकर जाइये” | इन सारे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते