Pakistan Cricket Board के वीजा कथन पर BCCI का तगड़ा पलटवार

75
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) से वसीम खान (CEO) द्वारा ICC को एक पत्र लिखा गया है | उनके द्वारा ICC से आश्वाशन माँगा गया है कि T20 विश्व कप जो 2021 में होगा एवं वन डे विश्व कप जो 2023 में होगा उसके लिए भारत पाकिस्तानी खिलाडियों को वीजा देने में कोई दिक्कत पैदा नहीं करेगा | भारत के क्रिकेट बोर्ड ने भी PCB को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड यह सुनिश्चित कर दे कि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि नहीं होगी तो हम उसकी शर्त मंज़ूर कर देंगे | ज्ञात हो कि दोनों देशों के मध्य संबंध ठीक नहीं हैं और दोनों देशों के खिलाडी भी आमने सामने तब आते हैं जब ICC के टूर्नामेंट्स आयोजित होते हैं |

 

BCCI की ओर से एक अधिकारी द्वारा IANS को बताया गया कि ICC नियमानुसार खेलों में सरकारी दखल नहीं हो सकता और खेल बोर्ड सरकार के कामों में दखल नहीं देंगे | अधिकारी द्वारा फिर कहा गया कि अगर पाकिस्तान को आश्वाशन चाहिए तो वह लिखित रूप में यह आश्वासन दे कि भारतीय सीमा पर कोई उल्लंघन नहीं होगा किसी तरीके की आतंकी घुसपैठ नहीं होगी और ना ही पुलवामा जैसी घटना घटित होगी | अगर पाकिस्तान यह गारंटी देता है तो हम भी इस बात पर विचार करेंगे |

 

भारतीय कार्यशैली संतुलित है-

अधिकारी द्वारा बताया गया कि ICC के नियम का ही पालन होता जहाँ BCCI एवं अन्य देशों के बोर्ड सरकार के कामों में खलल नहीं डालते और यह बात पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को भली भांति पता होनी चाहिए | पीसीबी ICC के समक्ष भारत का विरोधी बन खड़ा हो गया है जो एक दम गलत बात है | भारतीय कार्यशैली संतुलित है और यह देश पूरी समझ एवं गतिविधियों को नज़र में रखते हुए काम करता है |

वसीम खान का कथन-

वसीम द्वारा एक इंटरव्यू दिया गया जिसे क्रिकेटबाज नामक यूट्यूब चैनल ने लिए था | तब वसीम द्वारा कहा गया था कि हमे पता है 2021 एवं 2023 दोनों ही विश्व कप भारत में आयोजित होंगे | इसलिए पहले ही पीसीबी द्वारा ICC को बता दिया गया है कि BCCI द्वारा एक लिखित पत्र भेजा जाए जिसमे यह लिखा हो कि पाकिस्तानी खिलाडियों को वीजा से सम्बंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा | परंतु वसीम के कथन में उतना दम था नहीं और उन्होंने ऐसा इसलिए भी कहा कि काफी सारे अन्य खेलों के पाकिस्तानी खिलाडियों को वीजा मिला नहीं | परंतु भारत द्वारा यह मामला 2019 में ही निपटा लिया गया था जहाँ अलग देशों के खिलाडियों को वीजा नहीं दिया गया था |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • BCCI
  • cricket news
  • PCB
  • क्रिकेट न्यूज़
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleभारत वालो अपनी जबान बंद रखो, वरना अच्छा नहीं होगा- China Media भारत को दे रहा धमकी Border पर लगाये H-6 K विमान
Next articleRajkot में 12 वर्ष की छोटी बच्ची ने की आत्महत्या – वजह थी online चल रही पढाई और homework।