Kanpur में Medical और Police टीम पर Acid और पत्थर से हमला 20 लोग गिरफ्त में

72
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

कानपुर | यहाँ पुलिस पर हमला किया गया था और इस सिलसिले में अभी तक बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है | करीब 200 व्यक्तियों के ऊपर NSA लगा कर मुकदमा दाया किया है और इसी के आधार पर कार्यवाही भी होगी | यह हमला 29 अप्रैल को उस वक़्त हुआ जब पुलिस और मेडिकल टीम कोरोना से ग्रसित एक मरीज़ के परिवार को क्वारंटाइन के लिए घर लेने पहुंची |

ब्रह्मदेव तिवारी (DM) हमलावरों में से 10 आरोपियों को तुरंत पहचान लिया गया था और उन्हें पकड़ लिया गया था | आज दस लोगों को और पकड़ा गया है और इनके ऊपर IPC की धाराओं के साथ साथ NSA भी लगाया गया है | सूत्रों के हिसाब से इन हमलावरों ने पुलिस टीम के ऊपर एसिड की बोतलें फेकी और कुछ पुलिस कर्मी एसिड से घायल भी हुए हैं  | इसके अलावा गोलियां और बम का भी प्रयोग किया गया जिसके कारण स्थिति गंभीर हो गयी और अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियों को तैनात करना पड़ा |

पुलिस के अनुसार मामला जैसे ही ख़त्म हुआ है उसके बाद मो. आरिफ, अकबर, गुफरान, ताहिर, शाहिद एवं अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है | इन लोगों की गिरफ्तारी गुरूवार को ही हो चुकी है | अनिल कुमार (SP पश्चिम) के कथन अनुसार इनकी कोर्ट में भी पेशी हो चुकी है और चौबेपुर में स्थित जेल में इन्हें रखा गया | सभी का सैंपल लिया जा चुका है एवं 14 दिन के बाद फिर से जांच करवाई जाएगी | उसके उपरान्त इन्हें स्थायी जेल में शिफ्ट किया जाएगा |

उल्लेखनीय है कि चमनगंज (कानपुर) कोरोना का होट स्पॉट है और यहाँ एक परिवार के लोगों को पुलिस क्वारंटाइन के लिए ले जाने आई थी | परंतु जैसे ही मेडिकल और पुलिस टीम वहां से लोगों को ले जाने लगीं तभी गुलाब घोषी मस्जिद के समीप 60 से अधिक लोग जमा हो गए और इसका विरोध करने लगे | पुलिस की समझाइश के बावजूद ये लोग अड़े रहे और पुलिस द्वारा सख्ती करने पर इन्होने पथराव शुरू कर दिया | मेडिकल टीम को तो किसी तरह वह से रवाना कर दिया गया और उसके बाद अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियों की सहायता से पथराव करने वाली भीड़ को भगाया गया | इस घटना में दो पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए हैं और स्थिति को देखते हुए उस इलाके में फ़ोर्स की तैनाती करवाई गयी है |

CM योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल और पुलिस टीम के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की पहचान और जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं | उन्होंने कहा इन लोगों के ऊपर रासुका, महामारी एवं आपदा आधिनियम भी लगाये जाएँ | उन्होंने कहा कोरोना फाइटर्स के विरुद्ध कोई भी हमला अनदेखा नहीं होगा और इन हमलावरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस आक्रामक एक्शन ले |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleRashid की Twitter पोस्ट- कहा सब्जी ठेले पर है भगवा झंडा पुलिस ने कहा अनुमति पहले ही मिल चुकी है
Next articleज़बरदस्ती से बच्चों को खाना खिलाने की आदत को कहे दीजिए अलविदा।