कैथल, हरियाणा । यहाँ लाइसेंसी बन्दूक से एक इंस्पेक्टर ने अपने ही दो बेटों पर गोली चला दी और एक बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया एवं दूसरा बेटा बुरी तरह घायल हो गया | घटना होने के तुरंत बाद ही सतवीर (इंस्पेक्टर) जिसकी तैनाती पुलिस लाइन थी, वह घटना स्थल से फरार हो गया | दूसरा बेटा जो बुरी तरह से घायल था उसे नजदीकी अस्पताल में भरती करवाया लेकिन कुछ देर उपचार करने के बाद उसे पीजीआइ (रोहतक) भेज दिया यागा | बीचबचाव करने पहुँची पुत्रवधुओं को भी गंभीर चोटें आई हैं और दूसरे बेटे के साथ उनको भी पीजीआइ भेजा गया | पुलिस पूरे माले की जांच पड़ताल में जुट गयी है और मृत हो चुके बेटे के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है |
आखिर हुआ क्या था ?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में करीब 12 बजे से एक बजे के बीच इंस्पेक्टर पिता का अपने बेटों से किसी बात पर विवाद हो गया | विवाद की स्थिति ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि इंस्पेक्टर ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी | गोली लगते ही एक बेटा तुरंत मृत्यु को प्राप्त हो गया और इसी बीच बेटों की पत्नियों ने मामले को रोकने का प्रयास किया | पर मामला थमा नहीं और उन्हें भी घर की छत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी और इसी वजह से वे दोनों भी बुरी तरह चोटिल हो गयीं |
पुलिस का रुख क्या है ?
आरोपी इंस्पेक्टर फरार बताया जा रहा है और सिविल लाइन थाने से प्रह्लाद सिंह ने बताया है कि वह पीजीआइ पहुंचकर पीड़ितों का बयान दर्ज करेंगे | बयानों के बाद ही मामले की असली वजह का पता चल सकेगा क्यूंकि पहली नज़र में यह गृह कलह जैसी घटना प्रतीत हो रही है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |