Delhi Jaipur Highway पर लाचार व्यक्ति ने मृत कुत्ते को खाकर मिटाई भूख और प्रशासन बेखबर

445

लॉक डाउन के समय में कई बड़े उतार चढाव देखने को मिले | कुछ व्यापारिक थे तो कुछ सामाजिक और आर्थिक पहलु भी खुलके सामने आया | परंतु जो लोग रोज़ कमाने खाने वाले थे उनके साथ तो जैसे अन्याय ही हो गया क्योंकि एक तरफ मुंह का निवाला गया और दूरी तरफ रोज़गार | जी हाँ, कई लोग दाने दाने के लिए मोहताज हो गए है इस समय में | सरकार ने मुफ्त राशन देने का वादा किया पर यह राशन चंद घरों में सिमटकर रह गया |

 

ऐसे समय में एक खबर आई है दिल्ली जयपुर हाईवे के पास से और इसका विडियो भी बना है जहाँ एक व्यक्ति मरे हुए कुत्ते को खाता हुआ दिख रहा है | वह व्यक्ति पागल हो सकता है या फिर भूख से परेशान इसका पता विडियो की पड़ताल के बाद ही पता चल पायेगा | पर यह 21 वीं सदी के भारत की तस्वीर दिखाता है जहाँ एक गरीब के लिए दो वक़्त का खाना जुटा पाना नामुमकिन सा हो गया है |

 

सड़क पर पड़े मृत कुत्ते को खाकर मिटाई भूख-

 

जैसा कि बताया गया है कि एक विडियो आया है जो दिल्ली जयपुर हाईवे के पास का है उसमे एक इंसान सड़क पर पड़े हुए मृत कुत्ते के मांस को खाते हुए अपनी भूख मिटा रहा है | यह काफी विचलित करने वाली घटना है जिससे किसी का भी मन अशांत मुद्रा में जा सकता है | एक व्यक्ति वहां से गुज़र रहा था जिसने उसे कुछ खाने के लिए दिया | परंतु ऐसा नहीं है वहां से कोई और नहीं गुज़रा होगा पर उस भूखे व्यक्ति के लिए यह इंसान एक फ़रिश्ते की तरह बन कर आया |

 

उठ रहे हैं सवाल-

सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या वह भूखा व्यक्ति कोई प्रवासी श्रमिक था या फिर दिमागी तौर पर बीमार इंसान | दूसरा सवाल यह है कि क्या प्रशासन को हाईवे पर यह व्यक्ति नहीं दिखा क्योंकि पुलिस तो इस समय काफी सक्रिय है | राजस्थान सरकार गरीबों के लिए क्या कर रही है ? खैर जब तक पड़ताल होगी तब तक न जाने क्या क्या बदल जायेगा क्यूंकि इसका जवाब ऐसा होगा जो हर किसी की समझ से परे होगा |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते