COVID19 (कोरोना) एक ऐसी समस्या बन के उभरा है जिससे हर चीज़ पर असर पड़ा है | इससे व्यापर जगत पर भी काफी गहरा असर हुआ है और इससे उभरने के लिए समय की ज़रूरत है | कुछ व्यापार ऐसे हैं जो लॉक डाउन खुलने के बाद अपने आप रिकवर होने लगेंगे पर कुछ ऐसे भी हैं जिनमे बदलाव आ जायेंगे | ऐसा ही एक उद्योग जगत है फिल्म इंडस्ट्री |
बॉलीवुड हमेशा लोगों का अपना सिनेमा रहा है फिर चाहे लोग पर्दे पर हों या फिर उसके पीछे | फिल्म्स का निर्माण ही लोगो के द्वारा और लोगों के लिए होता है और ऐसे में अगर लोग एकत्रित होकर फिल्म नहीं बना पाएंगे तो इसका भविष्य काफी चिंताजनक होगा |
इस विषय पर काफी चर्चा हो चुकी है ना सिर्फ भारत में बल्कि ब्रिटेन और अमेरिका जैसे 20 और देश एक साथ ज़ूम एप पर मीटिंग कर चुके हैं | यहाँ मौजूद प्रतिनिधियों ने नियमों का विश्लेषण किया और शूटिंग शुरू करने के बारे में बातचीत की | बता दें कि यह मीटिंग 11 मई को ऑनलाइन आयोजित की गयी थी | भारत की तरफ से इस कांफ्रेंस में अमित बहल सम्मिलित हुए थे जो CINTAA की आउटरीच समिती के अध्यक्ष एवं संयुक सचिव हैं |
शूटिंग करने के लिए सेट्स की आवश्यकता होती है और इसको बनाने के लिए ज़रूरी है कि भारत दूसरे देशों से हाथ मिलाये | इसके अलावा भारत एक विकासशील देश है और अक्सर दूसरे देशों में फिल्म शूटिंग के लिए यहाँ से लोग जाते हैं जो एक अच्छी बात है | पर अब दूसरे देशों के प्रोडक्शन हाउसेस को भी यहाँ आना चाहिए | इसलिए फिल्म्स का निर्माण दोबारा शुरू करने से पूर्व एक वैश्विक गटबंधन किया जाना चाहिए क्योंकि अगर अगला स्पाइक आएगा तो उसके लिए पहले से तैयार रहा जा सके | काम तो सब शुरू करना चाहते हैं पर जान देकर इसकी कीमत चुकाना मुमकिन नहीं है |
सिनेमा में अन्तरंग सीन्स को लेकर भी चर्चा हुई इस कांफ्रेंस में क्यूंकि यह भी एक एहम मुद्दा रहा है भारत में | इसके लिए भी दिशा निर्दश बनाये जाने पर विचार विमर्श हुआ | अमित बहल ने इसको लेकर कहा कि इन सीन्स में जो गाइडलाइन्स केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिए जायेंगे उनको लागू किया जाएगा |
परंतु एक बात साफ़ तौर पर कही जा सकती है कि कोरोना महामारी के उपरान्त फिल्म्स और सिनेमा दोनों बदल जायेंगे | फिल्म्स अब वैसी नहीं रहेंगी जैसा कि इस काल से पहले थी और यह लोगों को असहज लगेगा | परंतु उम्मीद है कि ऐसी संकट की घड़ी में लोग इस बात को स्वीकारेंगे और इसका समर्थन करेंगे |
पुलिस ने कथित तौर पर जम्मू और कश्मीर के एक निवासी शौकत अली और चार…
Akram Hussain ने बनाई है बिकिनी पहने गोपियों के साथ भगवान कृष्ण की पेंटिंग वह…
भिलाई, छत्तीसगढ़ (Bhilai, Chattisgarh) - भिलाई की एक बैंक में एक peon ने गले में…
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी एक ऐसे एस्ट्रोइड पर स्टडी करने जा रही है जिससे इस धरती…
बारामूला, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) - सोमवार की सुबह इस देश के 3 बहादुर के जवान…
आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सोशल मीडिया टीम के सदस्य ने भारत के राष्ट्रीय…