
अम्बेडकरनगर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ज़िला महासचिव रजनीश पांडेय के नेतृत्व में गांधी जयंती के पूर्वबेला पर प्रभारी चिंताहरन पाण्डेय , अकबरपुर ब्लॉक अध्यक्ष याहिया खान ने सैकड़ों लोगों के साथ ग्रामसभा अहेथा में प्रभात फेरी लगाकर लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में बतलाया तथा देश की आज़ादी में उनके द्वारा किए गये संघर्षो से अवगत कराया । इस अवसर पर मुख्य रूप से याहिया खान, प्रधानाध्यापक मोहम्मद अहमद खान, आलमीन खान, इब्राहिम खान, सैफ़ुल इस्लाम, दीन मोहम्मद खान, फ़ैसल खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Bharat Press Voice of nation, Read Bharat Press , National and local news news in hindi