समाजवादी पार्टी पूरी तरह से विपक्ष का रूख अख्तियार किये हुये है । सदन से लेकर सड़क तक समाजवादी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं । समाजवादी पार्टी के बरहज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पी डी तिवारी ने बिल्कुल अलग अंदाज में अपने हजारो समर्थको के साथ बैलगाड़ी से आलू तथा गन्ना लेकर तहसील पहुंचकर विरोध जताया। श्री तिवारी ने वार्ता करते हुये कहा भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है, इन्हें किसान, मजदूर, नौजवान किसी से कोई मतलब नही अपितु यह सरकार सिर्फ व्यपारियो के मदद का कार्य कर रही है।
Check Also
प्रभात वर्मा की अगुवाई में छपिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक |
आज दिनांक 4/09/2017 को गोंडा छपिया में विधायक प्रभात कुमार वर्मा की अगुवाई में भाजपा …
Bharat Press Voice of nation, Read Bharat Press , National and local news news in hindi
Veri nice tiwari jee. Jai mata ki. Jai guruver ki