Home / National / बीकापुर तहसील में हुआ आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन |

बीकापुर तहसील में हुआ आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन |

बीकापुर तहसील परिसर में विधायक आनंदसेन यादव के द्वारा विधायक निधि से बनवाए गये वादकारी शेड का किसी अमरनाथ पाण्डेय नामक व्यक्ति ने अपने नाम से लोकार्पण कर आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन किया | प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखती रही ! उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन कितना सचेत है इसका पूरा अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं ? फण्ड किसी और का और उद्घाटन करे कोई और यह भी एक जबरन कहानी की दास्ता बना हुआ है ? उद्घाटक व्यक्ति के द्वारा स्वयं को परशुराम कल्याण परिषद् का राष्ट्रीय संरक्षक तथा एस्सेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन का चेयरमैन बताया गया है |

Check Also

पवन पाण्डेय अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के फैजाबाद शहर सहित दर्जनों गाँवो में जनसंपर्क किया |

समाजवादी पार्टी  के प्रत्यासी पवन पाण्डेय ने  अपने  विधानसभा क्षेत्र अयोध्या  के फ़ैजाबाद शहर सहित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *