समाजवादी पार्टी से महोली विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक अनूप गुप्ता ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सहजापुर, दातारपुर,चिन्हारा, गदनापुर, बगहिया सहित कई गाँवों में जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट माँगा | जनसम्पर्क के दौरान श्री गुप्ता ने कहा नोटबंदी से गरीब -किसान सहित समाज के सभी वर्ग को बड़ी समस्या झेलनी पड़ी , लोगों को अपने ही पैसे के लिए चार-चार दिनों तक बैंकों में लाइन लगाना पड़ा , जो पूरी तरह से मानवधिकार का हनन है | इस चुनाव में हर वर्ग एकजुट होकर ऐसे गुमराही पार्टी का सफाया करेगी |