Home / National / महोली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यासी अनूप गुप्ता ने किया नामांकन

महोली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यासी अनूप गुप्ता ने किया नामांकन

समाजवादी पार्टी (सपा )  से    विधानसभा क्षेत्र महोली  के  प्रत्यासी अनूप गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कार्य भली -भाती पूरा कर लिया |नामांकन के दौरान  भारी  संख्या में पहुंचकर महोलीवासियों ने अपने प्रत्यासी  का  फूल -मालाओ  से स्वागत किया | महोली की जनता में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरे पर काफी उत्साह दिखा |इस दौरान उन्होंने बताया की जनता ही मेरा सबकुछ है और मैं  उनके लिए ही बना हूँ और उनके चेहरे पर हमेशा  खुशहाली देखना चाहता हूँ |युवाओ  के लिए  उन्होंने ने कहा की  युवा हमारे  प्रदेश के भविष्य हैं ,जिनपर हमारा पूरा प्रदेश टिका हुआ है |युवा के बारे में एक युवा ही सोच सकता है जैसे हमारे युवा मुख्यमंत्री मा० श्री अखिलेश यादव जी | महोली विधायक अनूप गुप्ता की लोकप्रियता निश्चित रूप से भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेगी |

 

maholi vidhayak sitapur samachar

Check Also

बीकापुर तहसील में हुआ आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन |

बीकापुर तहसील परिसर में विधायक आनंदसेन यादव के द्वारा विधायक निधि से बनवाए गये वादकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *