समाजवादी पार्टी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो को लेकर ,प्रत्यासी बदलू खान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के मढ़ापुर, शिवपुरी ,कमलापुर सहित दर्जनों गाँवो में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के लिए वोट माँगा | जनसंपर्क के दौरान जनता में अपने प्रत्यासी को लेकर खाफी उत्साह दिखा |उन्होंने बताया की जनता की सेवा करना मेरा परम कर्त्तव्य है और मैं अपने आखिरी शांस तक यह करता रहूँगा|