समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री एवं अयोध्या विधानसभा के प्रत्यासी पवन पाण्डेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के रामनगर वार्ड में जनसंपर्क किया |इस दौरान वन राज्य मंत्री पवन पाण्डेय ने रामनगर वार्ड सहित दर्जनों गाँवो में पहुँच कर लोगो से हाल -चाल लिया और साथ ही समाजवादी पार्टी के लिए वोट माँगा |उन्होंने कहा की हर व्यक्ति के चेहरे पर पुनः विकास की कड़ी को मजबूत करने वाली अखिलेश सरकार बनाने का उत्साह है | हर कोई सहभाग हेतु पूरी तरह से तत्पर है, सबकी एक ही चाह है आने वाले पाँच सालों में विकास रुकना नही चाहिये अब जो गति बनी है इसमें कोई बाधा नही आनी चाहिये | सबकी चाह है पुनः उत्तर प्रदेश की सत्ता विकासपुरुष मा. अखिलेश यादव जी के हाथों में पहुँचाने का, विकास की इस गति को निरंतर बढ़ाते रहने का|
Tags ayodhayanews pawan panday mla pawan pandey tej narayan pandey tejnarayanpandaymla
Check Also
बीकापुर तहसील में हुआ आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन |
बीकापुर तहसील परिसर में विधायक आनंदसेन यादव के द्वारा विधायक निधि से बनवाए गये वादकारी …