समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी पवन पाण्डेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के फ़ैजाबाद शहर सहित दर्जनों गाँवो में जनसंपर्क कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान अपने प्रत्यासी को पाकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा |श्री पाण्डेय ने बताया की सपा सरकार के कार्यो के बल पर अयोध्या आज तरक्की की इस बुलंदियों को छू रहा है |अन्य राजनैतिक पार्टियों को निशाना बनाते हुए श्री पाण्डेय ने बताया की ,अन्य पार्टिया केवल और केवल अपना काम देखती है और उनके नेता विदेशों की यात्रायें करते है ,गरीब ,असहाय एवं नौजवानों पर तो टिप्पणीयां भी नहीं करते |इस बीच लोगों ने अपने प्रत्यासी का साथ देने एवं समाजवादी पार्टी को पुनः पूर्ण बहुमत से जिताने की बात कही |
Home / National / पवन पाण्डेय अपने विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के फैजाबाद शहर सहित दर्जनों गाँवो में जनसंपर्क किया |
Tags ayodhayanews pawan panday mla pawan pandey tejnarayanpandaymla tejnarayanpandey
Check Also
बीकापुर तहसील में हुआ आचार सहिंता का खुल्लम –खुल्ला उल्लंघन |
बीकापुर तहसील परिसर में विधायक आनंदसेन यादव के द्वारा विधायक निधि से बनवाए गये वादकारी …