विकास खण्ड छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकनवा में आज गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने छात्र-छात्राओं को जूता-मोज़ा वितरित किया । जूता-मोज़ा पाकर छात्र ख़ुशी से झूम उठे । विधायक प्रभात वर्मा ने कहा नन्हें-मुन्हे नौनिहालो के पैरों में ठंड तथा उनके पैर दुखने न पाए हमारी सरकार इस मनसा से बच्चों को जूता-मोज़ा वितरित करने का कार्य कर रही है । विधायक ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है , ग़रीब -अमीर सभी को समान शिक्षा का अधिकार तथा सबको समान सुविधाए तथा आधुनिक सुविधाए दिलाकर प्रदेश के नौनिहालो के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में योगी सरकार कार्य कर रही है ।
Tags Bjp GAURA PRABHAT VERMA MLA प्रभात वर्मा
Check Also
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने सुनी समस्यायें |
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अपने आवास सैदापुर में जनता दर्शन में आये हुये क्षेत्रवासियों …