आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्टपति चुनाव जीतने के बाद अपनी जन्मभूमि कानपुर में आयेंगे |रामनाथ कोविंद का प्रोग्राम आज इश्वरीगंज में दोपहर के दो बजे से होना है सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है इश्वरीगंज बिठूर विधानसभा क्षेत्र में आता है वहाँ के नवनिर्वाचित विधायक अजीत सिंह सांगा ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्होंने बताया की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है हमारे तरफ से अब कोई कमी नहीं है बस अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का स्वागत जोर शोर से करना है |
Tags national news खबरे नेशनल समाचार
Check Also
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने सुनी समस्यायें |
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अपने आवास सैदापुर में जनता दर्शन में आये हुये क्षेत्रवासियों …