सीतापुर के महोली में पूर्व विधायक अनूप गुप्ता आज भी लोगो के दिलो पर राज कर रहे है उनका मान चुनाव के बाद क्षेत्र में और बढ़ गया है | जनता चाहती है इस बार अनूप गुप्ता सांसद बन कर राजनीत में वापसी करे, लोगो के बीच जाकर पता चला की अनूप गुप्ता के विधायक न रहने पर वहाँ का विकास कार्य लगभग ठप हो गया | लोग बताते है की नए विधायक किसी काम को लेकर सचेत नहीं रहते,वो तो ज्यादातर लखनऊ में रहते है और जनता के बीच मिलते ही नहीं है , वही अनूप गुप्ता के काम करने का तरीका ही कुछ और ही था ,आज भी अनूप गुप्ता लोगो का काम करते रहते है चाहे वो क्षेत्र के मरीज को हॉस्पिटल पहुचाना हो ,या दुःख की घडी में लोगो का दर्द बाटना हो ,या किसी के बेटी या बेटे की सदी में शरीख होना हो ,हर सुख दुःख में वो लोगो के साथ खड़े रहते है लोग यहाँ तक बोलते है कि ये अनूप गुप्ता की हार नहीं जनता की हार है, और जनता अपनी भूल लोकसभा चुनाव में जरुर उनकी जीत से सुधारेगी | वही अनूप गुप्ता से पूछने पर वो बताते है की भाजपा ने लोगो को गुमराह कर जनता का वोट लिया जनता का फैसला सर आँखों पर ,जनता को वो भगवान मानते थे मानते है और मानते रहेंगे और मुझे भगवान से कोई शिकायत नहीं | अगर वो अपनी गलती मानते है तो सुधार जरूर करेंगे और कुछ विशाल करेंगे |
Check Also
विधायक अनीता कमल ने सुनी समस्यायें |
विधायक अनीता कमल ने अपने आवास जहांगीराबाद में जनता दर्शन में आये हुये क्षेत्रवासियों की समस्यायों …