समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी अनूप गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र महोली में जनसंपर्क किया |इस दौरान महोली की जनता में अपने प्रत्यासी को लेकर काफी उत्साह दिखा | इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा मेरे पिता स्व. ओमप्रकाश गुप्ता ने आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़कर गरीब-शोषित, पीड़ित समाज के चेहरे की मुरझुराहट दूर कर उनके चेहरे पर खुशहाली बिखरने का काम किया | उनका कहना था, जब तक मेरी सांसे हैं आखिरी साँस तक किसी गरीब के साथ अन्याय नही सहूँगा | बाबूजी हम सबके बींच नही हैं उनके जैसे कर्मठ और निर्भीक नेतृत्व की कमी हमेशा खलेगी | अपने पिता के सिद्धांतो को अपने जीवन का मूल मकसद बनाकर अपने विधानसभा क्षेत्र को अपने परिवार की भांति मानकर सबके मान-सम्मान की रक्षा-सुरक्षा तथा सेवा करने का काम किया है | मेरी पूरी कोशिश रही और इस कोशिश के प्रतिफल क्षेत्र में विकास के पंख लगाकर तथा सुशासन की स्थापना कर सबके चेहरे पर खुशहाली लाने का काम किया है|मैं अपने इन्ही कार्यो को लेकर जनता के बींच जा रहा हूँ और क्षेत्र में लोगों का आशीर्वाद -प्यार बड़े स्तर मिल रहा है, जो महोली विजय की सबसे सशक्त पहचान है |