
इतिहास एक प्रमाण के रूप में है जब भी युवा जागरण हुआ है हर बार एक नई क्रांति का उदय हुआ है | परतंत्र भारत में जिस तरह से भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद , सुखदेव, राजगुरु जैसे महानायकों ने जब अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बगावत शुरू किया तो आजादी की लड़ाई ने महाक्रान्ति का रूप धारण कर लिया | जिसका प्रतिफल रहा पूरे देश में अंग्रेजी हुकुमत के पाँव नौजवानों से थर्राने लगे थे, नौजवान क्रांतिकारियों का सामना कर पाने में अंग्रेजी हुकूमत असफल रही | उक्त बातें रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नौजवानों को संबोधित करते हुये विशाल श्रीवास्तव ने कहा | विशाल ने नौजवानों को सिस्टम परिवर्तन हेतु आहवान किया, विशाल ने कहा हर नौजवान का दायित्व बनता है अपने आसपास होरहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाये तथा भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें ठीक करने का काम करे |
Bharat Press Voice of nation, Read Bharat Press , National and local news news in hindi