Breaking News
Home / Uncategorized / अल्पसंख्यक समाज का सर्वोत्कृष्ट विकास भाजपा के राज में – हसन वसीम

अल्पसंख्यक समाज का सर्वोत्कृष्ट विकास भाजपा के राज में – हसन वसीम

Hasan waseem

विज्ञान प्रदौगिकी राज्यमंत्री मोहसिन रजा के निजी जनसम्पर्क अधिकारी हसन वसीम ने एक कार्यक्रम के दौरान मोहसिन रजा का  पक्ष रखते हुए कहा भाजपा सरकार में जनहित के सभी कार्यों पर तेज़ी से कार्य प्रारम्भ हुए हैं । भाजपा के कथनी करनी में कहीं से भी असमानता नही है भाजपा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो सर्वसमाज के हित के योजनाओं को क्रियान्वित करने का जज़्बा रखती है । तथा भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समाज का भी  ख़ास ख्याल रखकर उनके विकास की योजनाओं को भी गति देने का काम किया है ।

 

Check Also

प्रभात वर्मा की अगुवाई में छपिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक |

आज दिनांक 4/09/2017 को गोंडा छपिया में विधायक प्रभात कुमार वर्मा की अगुवाई में भाजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *