ग्वालियर (मध्यप्रदेश), यहाँ इंदरगंज इलाके के रौशनी घर रोड स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग भड़क गयी | आग जिस बिल्डिंग में लगी उसके निचले फ्लोर पर पेंट शॉप है एवं ऊपर घर | सूत्रों से पता चला कि आग पेंट शॉप में भड़की थी और इतनी भयानक हो गयी कि उसने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया | केदारनाथ गोयल का परिवार इस बिल्डिंग में फस गया था जिसमे सात सदस्य थे और इनमे से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया | परंतु 4 महिलाएं एवं तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गये और उनकी मृत्यु हो गयी |
रेस्क्यू टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है और हर वो कोशिश की जा रही है जिससे आग पर काबू पाया जा सके | आला अधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी भी घटना के स्थान पर पहुँच गए और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 10 पहुँच सकती है | इसके अलावा अधिकारीयों ने घायलों के इलाज के लिए पूरे इंतज़ाम कर दिए हैं और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है | आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है पर आग बुझने के बाद इसकी अच्छे से पड़ताल की जाएगी |
सत्येन्द्र सिंह तोमर (ASP, ग्वालियर) के अनुसार अभी तक सात लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं एवं दस से ज्यादा फायर टैंकर घटनास्थल पर मौजूद हैं | अगर ज़रुरत पड़ी तो और इंतज़ाम किये जायेंगे जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके |
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला। 13.37 एकड़ की श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर…
भरतपुर, राजस्थान (Bharatpur, Rajasthan) - भारत में महिलाओं का सम्मान तो किया जाता है किन्तु,…
एनसीबी अभी भी सुशांत का केस सुलझाने में जुटी है। जो 14 जून 2020 में…
भरतपुर, राजस्थान (Bharatpur, Rajasthan) - भरतपुर जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर…
केरल, भारत (Kerala, India) - केरल में फिर आया आज gold smuggling का मामला सामने।…
उत्तर प्रदेश में फिर आए रेप के मामले सामने। एक 14 वर्ष नाबालिक लड़की का…