
भोपाल (राजधानी, मध्यप्रदेश) यहाँ एक आईटीआई के विद्यार्थी ने फांसी लगाते हुए आत्महत्या की है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्र PUBG गेम का शौक़ीन था और बुरी तरह से इसकी लत का शिकार था | उसका इन्टरनेट पैक ख़त्म होने पर वह गेम नहीं खेल पा रहा था एवं उसकी माँ ने भी रिचार्ज करवाने से इनकार कर दिया था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया |
यह घटना बागसेवनिया इलाके में घटित हुई और यहाँ नीरज कुशवाहा (20 वर्ष) ने फंसी के फंदे पर झूलकर अपने जीवन का अंत कर दिया | पुलिस के अनुसार जब यह घटना घटित हुई तब मृतक के पिता वीरेश कुशवाहा एवं भाई सूरज मुगलिया गए हुए थे जहाँ उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है |
उस समय सिर्फ उसकी माँ घर में उपस्थित थी पर वह भी पति और छोटे बेटे के लिए भोजन लेकर निर्माण स्थल पर चली गयी थी | दोपहर के वक़्त जब छोटा भाई सूरज घर आया तो दरवाज़ा बंद था और काफी आवाज़ देने के बाद भी दरवाज़ा नहीं खुला | वह खिड़की पर आवाज़ देने गया तो उसने अपने भाई नीरज को फांसी पर झूलता हुआ पाया |
माँ से किया था झगड़ा-
सूत्रों के मुताबिक नीरज ने अपनी माँ से एक महीने वाला रिचार्ज करवाने के लिए कहा था परंतु माँ द्वारा इनकार करने पर उसने माँ के साथ झगड़ा किया | सविता कुशवाहा (नीरज की माँ) को बिलकुल अंदाज़ा नहीं था कि उसका बेटा ऐसा कदम उठा लेगा | माँ ने बताया वह रात के 2-2 बजे तक PUBG खेलता रहता था और उसकी आदत कम करने के लिए रिचार्ज नहीं करवाया | इन सब बातों को दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की जांच में लग गयी है |